चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, यह है दोनों देशों की प्लेइंग 11

चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

प्रेषित समय :14:20:15 PM / Sun, Mar 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दुबई. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (2 फरवरी) दोपहर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं. अब ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने के लिए दोनों के बीच संघर्ष होगा.

इस मैच में सभी की निगाह विराट कोहली पर टिकी हुई है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतक बनाया था. इसके अलावा विराट कोहली अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वो इस मैच में भी धमाल करेंगे.

दोनों देशों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-