छपरा. कई किस्से इतने अनोखे होते है तो कुछ हैरान कर देते है. ऐसा ही एक मामला बिहार से सामना आया है. जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया. दरअसल यह मामला बुआ और भतीजे के प्यार का है. जहां भतीजे के प्यार में डूबी बुआ ने आशिकी के चक्कर में अपने ही बच्चे को मारने की धमकी दी.
बिहार में एक बुआ को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया और फिर उसने प्यार डूबी इस महिला ने अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रच डाली. सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी रविवार को दी. उन्होंने बताया कि अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रचने वाली मां और उसके प्रेमी को पटना से गिरफ्तार किया गया है.
बता दें की यह मामला बिहार के छपरा का है. [पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ 28 फरवरी को दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राई पट्टी निवासी दीपक कुमार, दिघवारा, के भतीजे 13 वर्षीय आदित्य कुमार का अपहरण कर लिया था.
जान से मारने की धमकी
फिरौती की मांग पूरी न होने पर अपहृत को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दिघवारा में स्नढ्ढक्र दर्ज की गई. लेकिन दिघवारा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 25 लाख रुपए फिरौती के लिए अपहृत किशोर को सकुशल बरामद कर लिया है.
मां ने कबूला गुनाह
तकनीकी अनुसंधान व मानवीय आसूचना व संदेह के आधार पर अपहृत बालक की मां बबीता देवी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया व पूछताछ में बबीता देवी ने इस अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. बताया कि पैसे के लिए अपने प्रेमी नीतीश कुमार उर्फ निक्कू के साथ मिलकर षडय़ंत्र के तहत अपने बेटे का अपहरण कर पटना के कुरथौल में अपने प्रेमी के पास छुपाए रखा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-