रेल न्यूज : संस्कारधानी जबलपुर से राजधानी दिल्ली के बीच 3-3 ट्रिप चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

रेल न्यूज : संस्कारधानी जबलपुर से राजधानी दिल्ली के बीच 3-3 ट्रिप चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :18:31:32 PM / Mon, Mar 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-जबलपुर के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से प्रस्थान कर कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. 

होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 08,12 एवं 15 मार्च 2025 को जबलपुर से रात 20:20 बजे प्रस्थान कर कटनी 21:35 बजे, मैहर 22:40 बजे, सतना 23:10 बजे पहुँचकर अगले दिन भोर में प्रयागराज छिवकी 04:35 बजे पहुँचकर, और सायं 16:45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन पहुँचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01708 आनन्द विहार टर्मिनल से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 09, 13 एवं 16 मार्च 2025 को आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन से सायं 18:05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन प्रयागराज छिवकी भोर में 03:35 बजे, सतना सुबह 07:15 बजे, मैहर 07:40 बजे, कटनी 08:35 बजे और सुबह में 10:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.

 कोच कम्पोजीशन :- इस गाड़ी में  02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

रेलगाड़ी के हाल्ट :-  रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर, गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर), इटावा, टुंडला, अलीगढ जंक्शन एवं गाजिय़ाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से दिनाँक 04 मार्च 2025 से इस होली स्पेशल ट्रेनों के आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-