राजस्थान : महाकुंभ में वायरल हुआ आईआईटी बाबा हिरासत में लिये गये, जयपुर पुलिस ने होटल से पकड़ा

राजस्थान : महाकुंभ में वायरल हुआ आईआईटी बाबा हिरासत में लिये गये, जयपुर पुलिस ने होटल से पकड़ा

प्रेषित समय :17:53:31 PM / Mon, Mar 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक होटल से बाबा को हिरासत में लिया, बाद में जमानत मुचलके पर छोड़ भी दिया गया. बाबा के पास गांजा भी बरामद किया गया है. बाबा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में अभय सिंह नाम का युवक सुसाइड का प्रयास कर रहा है. जिसके चलते पुलिस होटल पहुंची, यहां आईआईटी बाबा अभय सिंह मिला. सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गांजे के नशे में था. इस दौरान उसने नशे में कोई सूचना दी हो तो उसे इसकी जानकारी नहीं हैं. पुलिस को तलाशी में बाबा के पास दो ग्राम गांजा भी बरामद किया गया. पुलिस ने थाने में लाकर सिंह को जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि बाबा के पास दो ग्राम गांजा ही बरामद हुआ था.

हैप्पी बर्थडे तो बोल दो

होटल से निकलते वक्त आईआईटी बाबा ने कहा, हैप्पी बर्थडे तो बोल दो मुझे. उसने कहा पता नहीं पुलिस क्यों आई, किसी ने आत्महत्या के बारे में बता दिया, शायद इसलिए आए थे. हालांकि सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे तो सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कम मात्रा में था गांजा, इसलिए छोड़ा

शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने कहा कि, सूचना मिली थी कि अभय सिंह आत्महत्या कर सकता है. मौके पर पहुंचे तो ढ्ढढ्ढञ्ज बाबा ने कहा कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और वह मेरे पास हैज् गांजा पीना और रखना अपराध है. एनडीपीएस एक्ट के तहत सिंह को गिरफ्तार किया गया. गांजा काफी कम मात्रा में था इसलिए जमानत पर रिहा कर दिया गया. आगे जरूरत पड़ेगी तो वापस बुला लेंगे.

भारत-पाक मैच में भविष्यवाणी पर हुए थे ट्रोल

आईआईटी बाबा अभय सिंह चैम्पियनशिप ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के दौरान काफी ट्रोल हुए थे. बाबा ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि इस बार पाकिस्तान मैच जीतेगा. उन्होंने कहा ?था कि मैच इंडिया नहीं जीतेगी. विराट कोहली चाहे कोई अन्य एड़ी-चोटी का जोर लगा ले. सबको बोल दो वह पूरा जोर लगाकर देख ले. जीत के दिखा दो. मैंने मना कर दिया है. अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी. बाद में उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-