रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से विवाद, कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट करवाया और शमा मोहम्मद को चेताया

रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से विवाद, कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट करवाया और शमा मोहम्मद को चेताया

प्रेषित समय :14:52:41 PM / Mon, Mar 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा पर विवादित बयान सुर्खियों में हैं. रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. ऐसे में शमा मोहम्मद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कुछ बयान दिया था जो पार्टी के रुख से मेल नहीं खाता. उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस ट्वीट को डिलीट करने को कहा गया है और भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी है. खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खेल जगत के खिलाडिय़ों के योगदान को बहुत महत्व देती है और ऐसी किसी बयानबाजी का समर्थन नहीं करते जिससे उनकी छवि पर प्रभाव पड़े.

इस पूरे मामले पर शमा मोहम्मद ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर जेनरिक ट्वीट था. वह बॉडी शेमिंग नहीं थी. मेरा मानना है कि खिलाड़ी को फिट होना चाहिए. मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा ज्यादा है. इसलिए मैंने उसके बारे में ट्वीट किया. लेकिन बिना किसी कारण के इसे तूल दिया गया. जब मैं दूसरे कप्तानों से रोहित शर्मा की तुलना करूं तो मैं ऐसा कहूंगी. मेरे पास कहने का अधिकार है. यह लोकतंत्र है.

हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस को इस पर जमकर घेरा है. बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने इस मामले पर कहा कि कांग्रेस पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि हर देशभक्त जो देश के लिए अच्छा करता है, उसका कांग्रेस विरोध करेगी. इन्हें दिक्कत है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने देश के लिए अच्छा किया है और न्यूजीलैंड टीम को हराया है. इससे कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल उठता है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो लोग भारत का समर्थन करते हैं देशभक्त हैं, जो देश के लिए अच्छा करते हैं, उनका कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी. जो लोग देश के खिलाफ बोलेंगे उनका कांग्रेस समर्थन करेगी. इससे पहले बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस प्रवक्ता पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश को भी टैग करते हुए तंज कसा था.

कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा था?

दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. वजन कम करने की जरूरत है. और हां, भारत का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-