सीरिया. दुनियाभर के मुस्लिमों के लिए रमजान का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में इस्लामिक देशों में तो सभी लोग लोग रमजान के इस महीने में रोजा रख रहे हैं और हर दिन नमाज भी पढ़ रहे हैं. हालांकि सीरिया में रविवार को कुछ ऐसा हुआ, जिससे रमजान की खुशी, मातम में बदल गई. दरअसल सीरियाई शहर हामा के हयालिन गाँव में एक बंदूकधारी ने कुछ लोगों पर अचानक ही ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. बंदूकधारी ने लोगों को उस समय निशाना बनाया जब वो मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकल रहे थे.
4 लोगों की हुई मौत
सीरिया के हामा शहर के हयालिन गाँव में रविवार को जब लोग नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, तब अचानक गोलीबारी से वो घबरा गए. गोलीबारी से हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई. लोकल मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी. बंदूकधारी हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.
13 लोग घायल
गोलीबारी की इस घटना में 13 लोग घायल भी हो गए हैं. उन्हें गाँव के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है. कुछ घायलों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
आतंकी हमला होने की आशंका
पुलिस ने इस गोलीबारी के मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के आतंकी हमला होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसके पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ है, या किसी अकेले आतंकी ने ही इस हमले को अंजाम दिया है, इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
मस्जिदों की मरम्मत का काम शुरू
सीरिया में पिछले कई सालों से गृहयुद्ध के हालात रहे हैं, जिसकी वजह से देश में कई मस्जिदों की बुरी हालत हो गई है. हालांकि तख्तापलट के बाद से सीरिया में हालात कुछ सुधरे हैं. लेकिन रमजान शुरू होने पर बड़ी संख्या में लोगों के पास नमाज पढऩे की जगह नहीं है. ऐसे में देशभर में कई मस्जिदों की मरम्मत का काम चल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-