पलपल संवाददाता, रीवा। एमपी के सतना स्थित जनपद पंचायत सोहावल में ईओडब्ल्यू की टीम ने उपयांत्री रमेश सिंह को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा है, जब वह दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। इसी तरह ग्राम बाबूपुर में सचिव को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उपयंत्री रमेशसिंह द्वारा ठेकेदार अतुल त्रिवेदी की कंपनी द्वारा निर्मित पुलिया के कार्य के मूल्याकंन के बदले में रिश्वत ले रहा था। वहीं सचिव द्वारा निर्मित पुलिया का भुगतान पंचायत से कराने रिश्वत ले रहा था।
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार अतुल त्रिवेदी की कंपनी ने करीब 6 माह पहले एक क्रंास डे्रनेज पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत बाबूपुर में किया था। उक्त निर्माण कार्य के मूल्याकंन के लिए जनपद पंचायत सोहावल जिला सतना में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। अतुल त्रिवेदी ने रीवा ईओडब्ल्यू में शिकायत की और आज रिश्वत की पहली किश्त दस हजार रुपए ले जाकर रमेशसिंह को दी। तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसी तरह ग्राम पंचायत बाबूपुर का सचिव जयसिंह भी ठेकेदार से पांच प्रतिशत कमीशन की मांग कर था। आज जब पीडि़त ने पांच हजार रुपए की रिश्वत दी तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे भी रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत लेने के दोनों आरोपियों को ईओडब्ल्यू की टीम की इंस्पेक्टर प्रियंका पाठक, एसआई अभिषेक पांडेय, भावना सिंह, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल, सत्यनारायण मिश्रा, कुलभूषण द्विवेदी, घनश्याम त्रिपाठी, पूजासिंह, पूर्णिमासिंह, आरक्षक धनन्जय अग्रिहोत्री, ओंकार शुक्ला, आरक्षक संतोष मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
एमपी : रीवा में रिश्वत लेते पकड़े गए पंचायत सचिव-उपयंत्री, ईओडब्ल्यू की टीम ने दी दबिश

प्रेषित समय :18:33:34 PM / Tue, Mar 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर