नई दिल्ली. ताज होटल होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए *मध्य प्रदेश के सबसे युवा होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. व्ही. के. यादव* को प्रतिष्ठित *‘होम्योपैथिक पुरोधा’* सम्मान से सम्मानित किया गया. इस भव्य समारोह में देश की राजनीति, चिकित्सा और सिनेमा जगत की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम में *केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. अश्विनी चौबे, सांसद मनोज तिवारी, सांसद लल्लन सिंह, सांसद राजेश वर्मा* जैसे प्रमुख राजनेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसके अलावा, *प्रसिद्ध अभिनेता आशीष विद्यार्थी और गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर* भी इस खास अवसर के साक्षी बने.
इस कार्यक्रम का विशेष *मीडिया पार्टनर Zee News रहा*, जिसने इस आयोजन को व्यापक कवरेज दी और होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को प्रमुखता से दिखाया.
अपने सम्मान के अवसर पर *डॉ. व्ही. के. यादव* ने कहा, "होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति ने लाखों लोगों को बिना किसी साइड इफेक्ट के स्वस्थ जीवन दिया है. मेरा संकल्प है कि मैं इस चिकित्सा पद्धति को और अधिक लोगों तक पहुंचाऊं. यह सम्मान न केवल मेरा बल्कि पूरे होम्योपैथिक समुदाय का सम्मान है."
*डॉ. व्ही ने इस विशेष अवसर पर आयोजकों, सहयोगियों और अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया.* उन्होंने विशेष रूप से *बर्नेट होम्योपैथिक कंपनी के सीएमडी डॉ. नीतीश चंद्र दुबे* को धन्यवाद दिया, जिनका होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार और विकास में अहम योगदान रहा है. डॉ. दुबे के सतत प्रयासों से होम्योपैथिक चिकित्सा को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं.
इस सम्मान पर चिकित्सा जगत के साथ-साथ उनके प्रशंसकों में भी हर्ष की लहर है. *मध्य प्रदेश के सबसे युवा होम्योपैथी चिकित्सक होने के नाते*, डॉ. व्ही के जी की यह उपलब्धि नई पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा बनेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




