लंदन में जयशंकर को खालिस्तान समर्थकों ने घेरा, विदेश मंत्री के सामने फाड़ा तिरंगा

लंदन में जयशंकर को खालिस्तान समर्थकों ने घेरा

प्रेषित समय :14:22:38 PM / Thu, Mar 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लंदन. विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी को लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने घेर लिया. उनमें से एक ने उनकी गाड़ी के सामने आकर तिरंगा भी फाड दिय़ा. विदेश मंत्री इस समय लंदन में हैं. उन्होंने यहां चैथम हाउस थिंक टैंक के एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

कार्यक्रम के खत्म होने के बाद जैसे ही वे अपनी कार की तरफ बढ़े. वहां पहले से विरोध कर रहे खालिस्तान समर्थकों ने उन्हें देखकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद एक शख्स तिरंगा लेकर उनकी कार के आगे खड़ा हो गया और रास्ता रोक लिया. इस दौरान उसने भारत के राष्ट्रीय ध्वज को फाडऩे जैसी शर्मनाक हरकत भी की. खालिस्तान समर्थक की तिरंगा फाडऩे की हरकत को देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से दूर ले गए.

ये पूरी घटना विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक के तौर पर देखी जा रही है. जब जयशंकर चैथम हाउस में पहुंचे थे, उससे पहले ही खालिस्तानी समर्थक वहां मौजूद रहे और सड़क के दूसरी ओर खालिस्तानी झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद जयशंकर के बाहर आते समय सुरक्षा घेरा नहीं बढ़ाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना से भारतीय समुदाय में आक्रोश है. इस घटना के बाद लंदन में भारतीयों ने विरोध जताया. लोग ब्रिटिश सरकार से मांग कर रहे हैं कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. भारत सरकार से भी इस मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर उठाने की उम्मीद है. हमने विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की फुटेज देखी है. हम अलगाववादियों व चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं.

भारत ने इन अलगाववादियों के लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की भी निंदा की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि यूके सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी. विदेशों में खालिस्तान समर्थक पहले भी भारत विरोधी गतिविधियां करते रहे हैं. ब्रिटेनए कनाडा व अमेरिका जैसे देशों में भारतीय दूतावासों के बाहर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. जिन पर भारत सरकार पहले ही विरोध जता चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-