लॉन्च के बाद बलास्ट हुआ स्टारशिप रॉकेट, स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने ये कहा

लॉन्च के बाद बलास्ट हुआ स्टारशिप रॉकेट, स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने ये कहा

प्रेषित समय :12:45:42 PM / Fri, Mar 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को गुरुवार को बड़ा झटका लगा. स्पेसएक्स ने गुरुवार को एक टेस्ट उड़ान लॉन्च की थी, लेकिन स्टारशिप रॉकेट ने उड़ान भरने के बाद संपर्क खो दिया. इसी के बाद 123 मीटर का रॉकेट सूर्यास्त से कुछ देर पहले फ्लोरिडा में बलास्ट हो गया. जिसके वीडियो को एलन मस्क ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है. 

रॉकेट में हुए धमाके के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे जिसमें दक्षिणी फ्लोरिडा और बहामास के आसमान में स्टारशिप रॉकेट के मलबे गिरते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि कंपनी द्वारा इसे पूरी तरह असफल नहीं बताया गया है. स्पेसएक्स का कहना हैकि इस लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने सुपर हेवी बूस्टर पर सफलतापूर्वक काम किया है जिससे उन्हें महत्वपूर्ण डेटा मिला है.

बता दें कि 7 मार्च को स्पेसएक्स ने टेक्सास के बोका चीका स्थित अपने लॉन्च पैड से स्टारशिप को लॉन्च किया था. उड़ान के दौरान सबकुछ सामान्य था और सुपर हेवी बूस्टर का स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया. लॉन्च के बाद बूस्टर ने खुद को स्टारशिप से अलग कर लिया है जैसी योजना बनाई गई थी उसी तर्ज पर बूस्टर समुद्र में जा गिरा. इस हिस्से को स्पेसएक्स सफल मान रही है, क्योंकि कंपनी की पुन: प्रयोज्य रॉकेट प्रणाली की विकास की दिशा में यह एक अहम कदम था. हालांकि लॉन्च के कुछ ही मिनटों पर स्पेसएक्स और स्टारशिप के बीच संपर्क टूट गया और अंतरिक्ष में प्रवेश करने से पहले ही स्टारशिप अनियंत्रित हो गया और उसने धमाका हो गया, जिस कारण उसका मिशन अधूरा रहा गया. बता दें कि स्टारशिप का यह परीक्षण महत्वपूर्ण था क्योंकि स्पेसएक्स इसे भविष्य में मंगल और चंद्रमा पर जैसे मिशनों के लिए तैयार कर रही है. स्पेसएक्स ने इस परीक्षा को सफल बताया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-