नई दिल्ली. अमेरिका भारत समेत कई देशों पर जमकर टैरिफ लगा रहा है. वहीं, अब अमेरिका ने भारत की रक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए है. ट्रंप सरकार के एक मंत्री ने भारत द्वारा रूस से हथियार खरीदने पर आपत्ति जताई है.
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने भारत से रूसी सैन्य हथियारों पर अपनी निर्भरता समाप्त करने को कहा है और तर्क दिया है कि ऐसा कदम भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए जरूरी है. लुटनिक ने कहा, भारत ने ऐतिहासिक रूप से रूस से अपने सैन्य उपकरणों की काफी अधिक मात्रा खरीदी है और हमें लगता है कि यह ऐसी चीज है, जिसे खत्म करने की जरूरत है.
बता दें कि भारत और रूस की दोस्ती दशकों पुरानी है और भारत पेट्रोलियम के साथ-साथ हथियारों की भी खरीद करता रहता है. लुटनिक ने कहा कि अमेरिका विकल्प के तौर पर मॉर्डन हथियार भारत को देने के लिए तैयार है. इससे साफ है कि अमेरिका चाहता है कि भारत रूस के बजाए उससे हथियार खरीदे. इसके साथ ही ब्रिक्स में भारत की मौजूदगी पर भी अमेरिकी मंत्री ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स डॉलर के विकल्प के रूप में वैश्विक मुद्रा बनाने की कोशिश कर रहा है. इसी ब्रिक्स में भारत भी है. यह अमेरिका-भारत संबंधों को कमजोर करता है. उन्होंने कहा, इस तरह की चीजें प्यार और स्नेह पैदा नहीं करती हैं. हम चाहते हैं कि ये चीजें खत्म हो जाएं. हम चाहते हैं कि व्यापार अधिक निष्पक्ष हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-