नई दिल्ली. दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह, जिन्हें राजा भैया के नाम से भी जाना जाता है, के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर उनकी पत्नी भानवी सिंह द्वारा उन्हें प्रताडि़त करने के आरोप के आधार पर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि मामला पहले से क्राइम अगेंसट वीमेन सेल में चल रहा था और मीडिएशन सेंटर भी मामला देखने गया था, लेकिन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
राजा भैया और भानवी सिंह के बीच तलाक का मुकदमा वर्तमान में कोर्ट में चल रहा है. हाल ही में भानवी ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने पति पर शारीरिक व मानसिक शोषण के साथ-साथ एक महिला पत्रकार के साथ अफेयर का आरोप लगाया.
भानवी ने कहा कि पति ने महिला पत्रकार के अफेयर के चलते उन्हें घर से निकाल दिया और उन्हें वापस ससुराल लौटने की अनुमति भी नहीं दी. हालांकि, उन्होंने कहा, वो मेरे पति और मेरे बच्चों के पिता हैं. मैं तलाक नहीं देना चाहती और कभी नहीं दूंगी. अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही हूं. आगे बताया गया कि राजा भैया पर कई गंभीर आरोप लगे हैं.
भानवी के आरोपों में यह भी शामिल है कि राजा भैया द्वारा उन्हें बार-बार टॉर्चर किया गया, जिसके चलते 23 अप्रैल 2015 को उन्हें इतनी गंभीर मारपीट के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. साथ ही, भानवी ने आरोप लगाया कि राजा भैया के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं और विरोध करने पर उन्होंने एक बार तो फायरिंग कर मारने की भी कोशिश की थी. उन्होंने यह भी कहा कि राजा भैया बच्चों की उपेक्षा करते हैं, जिसके कारण पूरा खर्च स्वयं उन्हें उठाना पड़ता है.
राजा भैया का कहना है कि भानवी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती हैं. इस आरोप के जवाब में कोर्ट ने भानवी को नोटिस भेजा है. दोनों के बीच शादी 1995 में हुई थी. राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजा भैया ने एफिडेविट में कुल 23.24 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का दावा किया था, जिसमें उनकी 13.64 करोड़ रुपये और भानवी सिंह की 6.08 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल बताई गई थी. शेष संपत्ति उनके चारों बच्चों के नाम पर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-