एमपी: जबलपुर के रांझी में घर में घुसकर बदमाशों ने की लूट, मोबाइल फोन, रुपया लूटकर भाग निकले

एमपी: जबलपुर के रांझी में घर में घुसकर बदमाशों ने की लूट, मोबाइल फोन, रुपया लूटकर भाग निकले

प्रेषित समय :14:29:43 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित मस्ताना चौक रांझी क्षेत्र में उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब प्रतीक उर्फ बिल्लू जायसवाल ने अपने साथियों  के साथ कमलजीत सिंह के घर में घुसकर लूटपाट कर दी। बदमाशों ने चाकू अड़ाकर कमलजीतसिंह का मोबाइल फोन व नगदी रुपया लूट लिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मस्ताना चौक रांझी निवासी कमलजीतसिंह टू-व्हीलर मैकेनिक का काम करता है। बीती रात काम से फुरसत होकर कमलजीत सिंह अपने घर पहुंच। वह परिजनों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था, इस दौरान प्रतीक उर्फ बिल्लू जायसवाल अपने दो साथियों के  साथ गाली गलौज करते हुए दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर आ गया। जिसने कमलजीतसिंह के पेट में चाकू अड़ा दिया। वहीं दोनों साथियों ने जेब में रखा मोबाइल फोन व नगदी चार हजार रुपए लूट लिए। कमलजीतसिंह ने विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की। इस बीच कमलजीतसिंह के बेटे लवप्रीत व गुरुप्रीत बीच बचाव करने आए तो तीनों बदमाश धमकी देते हुए भाग निकले। घटना से क्षेत्र में काफी देर तक हड़कम्प मचा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी। उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमें दबिश दे रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 333, 309(6), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।