एमपी : दमोह तहसीलदार ने डीजीपी को लिखा पत्र, मेरी सीएसपी पत्नी का कटनी से ट्रांसफर कर दे, एसपी पर लगाए गंभीर आरोप

एमपी : दमोह तहसीलदार ने डीजीपी को लिखा पत्र, मेरी सीएसपी पत्नी का कटनी से ट्रांसफर कर दे, एसपी पर लगाए गंभीर आरोप

प्रेषित समय :18:44:55 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी/भोपाल। एमपी के कटनी जिले के एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर दमोह तहसीलदार व कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए है। तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने चीफ सेकेट्र अनुराग जैन व डीजीपी कैलाश मकवाना को लिखित शिकायत देते हुए मांग की है कि मेरी पत्नी का कटनी जिले से बाहर ट्रांसफर कर दें। 

दमोह तहसीलदार डॉ. शर्मा ने चीफ सेकेट्री अनुराग जैन व डीजीपी कैलाश मकवाना को लिखित शिकायत देते हुए कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होने कहा कि एसपी उनके परिवार को तोडऩे की कोशिश कर रहे है। उनकी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा को नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे है, उन्हे ब्लैकमेल कर रहे है। तहसीलदार डॉ. शर्मा ने सीएस व डीजीपी को लिखे पत्र में यह भी मांग की है कि उनकी पत्नी का कटनी से बाहर जिलाा रीवा, सतना, सीधी ट्रांसफर कर दें। कटनी में रहने पर उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। यह शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि कटनी एसपी अभिजीत रंजन की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। वे कटनी में अपराधों, अपराधियों पर लगाम कसने, अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे है।  इस पत्र के चर्चाओं में आने के बाद अब पुलिस विभाग में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।