पलपल संवाददाता, कटनी। एमपी के कटनी स्थित बजरिया क्षेत्र में आज सुबह के वक्त कांग्रेस नेता आफताब अहमद पर जितेन्द्र वंशकार नामक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। हमला उस वक्त किया गया है, जब वे चाय की दुकान के पास खड़े थे। घायल कांग्रेस नेता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उन्हे भरती कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बजरंग कालोनी निवासी आफताब अहमद आज सुबह बजरिया में चाय की दुकान पर खड़े परिचितों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उडिय़ा मोहल्ला निवासी जितेन्द्र वंशकार आया और गाली-गलौज करने लगा। आफताब ने गाली बकने से मना किया तो चाकू निकालकर हमला कर दिया। हमले में आफताब अहमद के पेट व कमर में चोट आई और वे गिर गए। आफताब अहमद पर हमला होते देख अफरातफरी मच गई। यहां तक कि आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने पुलिस को खबर देते हुए घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में पता चला कि आरोपी जितेन्द्र पानी की टंकी पर चढ़ता था। जिसे आफताब ने बार बार टंकी पर चढऩे से मना किया था, इसी बात को लेकर आरोपी जितेन्द्र वंशकार रंजिश रखता था और हर वक्त बदला लेने की फिराक में रहता था। आफताब पर हमला होने की खबर मिलते ही कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जितेन्द्र को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया।
एमपी: कांग्रेस नेता पर प्राणघातक हमला, आरोपी को पानी की टंकी पर चढऩे से मना करते रहे

प्रेषित समय :17:02:01 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर