MP : श्योपुर में PWD SDO 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए, ग्वालियर EOW की टीम ने दबिश

MP : श्योपुर में PWD SDO 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए, ग्वालियर EOW की टीम ने दबिश

प्रेषित समय :20:30:36 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर
पलपल संवाददाता, श्योपुर। एमपी के श्योपुर में पीडब्ल्यूडी एसडीओ देवदत्त शर्मा को ग्वालियर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा है। जब वे ठेकेदार से 25 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। उक्त रिश्वत 6 लाख रुपए का भुगतान कराने के एवज में ली जा रही थी। इस संबंध में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि देवेन्द्र धाकड़े व राजपाल धाकड़ की रामलला कंस्ट्रक्शन प्रोपरायटर फर्म को विजयपुर रेस्ट हाउस की मरम्मत का ऑन लाइन टेंडर 2024 में मिला था। फर्म ने फरवरी 2025 में पूरा काम कर दिया। जिसका 6 लाख रुपए भुगतान होना था। उक्त भुगतान करने के लिए विजयपुर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ देवदत्त शर्मा व उपयंत्री शैलेन्द्र पचौरी द्वारा 40 हजार रुपए की मांग की गई। बातचीत के दौरान 30 हजार रुपए में सहमति बन गई, पांच हजार रुपए दे दिए गए। शेष 25 हजार रुपए के लिए मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत एसपी ईओडब्ल्यू ग्वालियर से की गई। इसके बाद आज पीडि़त रुपए लेकर विजयपुर जिला श्योपुर उनके शासकीय आवास पर पहुंचा तो प्राइवेट इंजीनियर धर्मेन्द्र गुप्ता को 25 हजार रुपए की रिश्वत दी गई। धर्मेन्द्र गुप्ता ने रुपए लेकर एसडीओ देवदत्त शर्मा को दिए तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।