राहुल गांधी ने लोकसभा में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया, कहा सदन में में चर्चा हो

राहुल गांधी ने लोकसभा में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया, कहा सदन में  में चर्चा हो

प्रेषित समय :13:31:48 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. लोकसभा सदन में विपक्ष के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे पर सदन में चर्चा किए जाने की मांग की है. उन्होंने लोकसभा में कहा कि देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. हर विपक्षी दल वोटर लिस्ट पर सवाल उठा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि अंधेर हो गया है, इसलिए लोकसभा स्पीकर वोटर लिस्ट पर चर्चा कराए, ताकि मुद्दे का सच सामने आ सके और जनता भी इसे समझ सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-