नई दिल्ली. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स का सर्वर दुनियाभर में डाउन हो गया. जानकारी के अनुसार तकनीकी कारणों से दुनियाभर में कई उपयोगकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मस्क के इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर लोग लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं. नई पोस्ट शेयर या उन पर रिएक्ट नही कर पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 61 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट पर परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं 38 प्रतिशत यूजर्स को मेबाइल ऐप पर चलाने में दिक्कत आ रही है. 1 प्रतिशत यूजर्स को लॉगइन करने में प्रॉब्लम हो रही है. यूके और यूएसए के यूजर्स को एक्स पर रिफ्रेश करने पर या ओपन करने पर समथिंग वेंट रॉंग लिखा शो हो रहा है. भारत में 2,500 से ज्यादा यूजर्स ने कंप्लेंट की है. जिसमें लोगों को एक्स वेसबाइट और ऐप दोनों को यूज करने में परेशानी हो रही है.
इंडिपेंडेंट प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर यूके से 9 हजार से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं. जिसमें यूजर्स को एक्स वेबसाइट चलाने में दिक्कत हो रही है. वहीं यूएसए में हर मिनट 17,000 रिपोर्ट दर्ज की गई हैं. साल 2024 में एक्स की सर्विस कई बार डाउन हुई थी. जिसका असर इसके यूजर्स पर काफी देखने को मिला था. बड़ी संख्या में लोगों ने एक्स को छोड़कर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि, अब एक्स सेवाएं सामान्य हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-