जम्मू. जम्मू-कश्मीर के रियासी के माहौर में मंगलवार 11 मार्च को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सुबह जम्मू से एक टेंपो चसाना की ओर जा रहा था, जो माहौर के गंजोत क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गया. हादसे में टेंपो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
फिलहाल, पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोग भी शोकाकुल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-