JABALPUR: आईसीएआर की मान्यता के बिना चल रहा कृषि संकाय, रानीदुर्गावती यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किया प्रदर्शन

JABALPUR: आईसीएआर की मान्यता के बिना चल रहा कृषि संकाय

प्रेषित समय :19:29:20 PM / Tue, Mar 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कृषि कोर्स के छात्रों ने प्रदर्शन किया है. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की मान्यता के बिना ही बीएससी कृषि का कोर्स शुरू कर दिया.

यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर राजेश वर्मा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे छात्रों ने कहा कि चार साल का कोर्स 5-6 साल में पूरा कराया जा रहा है. छात्रों ने मान्यता व शैक्षणिक कैलेंडर को सही करने की मांग की. छात्रों ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो वे न्यायालय की शरण लेगें.

छात्रों ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी ने छात्रों को प्रवेश तो दे दिया लेकिन आवश्यक सुविधाएं नहीं जुटाईं. कृषि संकाय के लिए आवंटित भवन में न तो प्रैक्टिकल लैब है, न ही नियमित प्राध्यापक. अनुसंधान के लिए खेत-खलिहान की व्यवस्था भी नहीं है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि आईसीएआर की मान्यता के लिए कोशिश जारी हैं. सरकार से मिली 20 करोड़ रुपए की अनुदान राशि से लैब व अन्य संसाधन जुटाए जाएंगे. इससे छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-