UP में हैवानियत, बिल्ली ने रास्ता काटा तो, मारकर महिला और दोस्तों ने किया आग के हवाले, दर्ज हुई एफआईआर

UP में हैवानियत, बिल्ली ने रास्ता काटा तो, मारकर महिला और दोस्तों ने किया आग के हवाले, दर्ज हुई एफआईआर

प्रेषित समय :17:51:06 PM / Tue, Mar 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसे सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. शुक्रवार को एक महिला और उसके कुछ दोस्तों ने कथित तौर पर बिल्ली को आग के हवाले कर दिया. उसका दोष सिर्फ इतना था कि उसने उन लोगों का रास्ता काटने की गुस्ताखी की थी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

मासूम बिल्ली को उतारा मौत के घाट

अक्सर हमने सुना है कि अगर किसी काम से बाहर जा रहे हों और बिल्ली रास्ता काट दे तो वो अशुभ होता है. लेकिन क्या कभी सोचा है कि उस बेजुबान जानवर के किसी के सामने से निकल जाने पर किसी का कैसे नुकसान हो सकता है. वो भी इस धरती पर आई है लेकिन सिर्फ इसलिए कि वो किसी के रास्ते में आ जाए तो उसे जान से मार देना सही है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कथित तौर पर कुछ लोगों ने हैवानियत की हदें पार करते हुए बिल्ली को जला दिया.

मोटरसाइकिल से जा रहे थे लोग

जिन लोगों का बिल्ली ने रास्ता काटा वो मोटर साइकिल पर सवार थे जिनमें एक महिला भी शामिल थी. तभी बिल्ली ने उनका रास्ता काट दिया और सड़क पार कर ली. इतने में वो लोग आग बबूला हो गए और उन्होंने उस बिल्ली को पहले तो पीटा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर है लेकिन उसे लगाना सही नहीं है क्योंकि इसमें उन लोगों की हैवानियत को देख किसी का भी दिल दहल सकता है.

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

दरअसल वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को वीडियो के साथ एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद एक्शन लिया गया. आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत आरोप लगाए गए हैं. एफआईआर के अनुसार, आरोपियों को कैमरे पर इस कृत्य को करते हुए भी देखा गया. अधिकारियों ने उनकी मोटरसाइकिल का पता लगा लिया है और आगे की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-