MP के जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में होली पर तैनात होगें हजारों पुलिस कर्मी, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी..!

जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में होली पर तैनात होगें हजारों पुलिस कर्मी

प्रेषित समय :19:35:49 PM / Wed, Mar 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के इंदौर स्थित महू में हुई हिंसा के बाद प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. होली के त्यौहार को देखते हुए जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन सहित प्रदेश भर में हजारों पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. जबलपुर में आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए निर्देशित किया.

एमपी के भोपाल में 3 हजार से अधिक, जबलपुर में दो हजार, इंदौर में करीब 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. ग्वालियर शहर के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी. बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के साउण्ड सिस्टम जब्त होंगे.

जबलपुर में शराबियों व उपद्रवियों पर होगी कार्यवाही-आईजी

जबलपुर में आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया. शहर के गोहलपुर, हनुमानताल, आधारताल ऐसे इलाके हैं जो कि संवेदनशील है. जिसके चलते गुरुवार से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा. पुलिस ने होली के जुलूस और जुमे की नमाज के समय को मैनेज करने की भी खास रणनीति बनाई है. कई जगहों पर होली में निकलने वाले जुलूस का रूट भी पुलिस ने बदला है. पूरे समय आईजी अपनी नजर बनाए रखेंगे. अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी. उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

भोपाल में साढ़े तीन हजार जवानों की तैनात होगें-

भोपाल शहर में पुलिस ने 45 अति संवेदनशील पाइंट्स चिन्हित किए हैं. कुल साढ़े तीन हजार पुलिस जवान शहर की सड़कों पर अगले 48 घंटो तक तैनात रहेंगे. सभी थाना क्षेत्रों में पांच-पांच अतिरिक्त मोबाइल वैन चलाई जाएंगी. जो लगातार क्षेत्र में गश्त करती रहेंगी. दो सप्ताह से लगातार क्षेत्रों में नगर सुरक्षा समिति के जिम्मेदारों के साथ मीटिंग की जा रही है.

इंदौर में भी थानों के बल के साथ साथ एक हजार अतिरिक्त बल रहेगा-

इंदौर में थानों के बल के अलावा 1000 अतिरिक्त बल डीआरपी लाइन का रहेगा. वहीं 500 लोग नगर सुरक्षा समिति के होंगे. उसके साथ ही करीब ढाई सौ लोग मोहल्ला समिति के भी तैयार किए गए हैं. जो होली की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. सभी जोन और ट्रैफिक को अलर्ट मोड पर रखा गया है जगह-जगह बैठक भी ली जा रही है.

ग्वालियर में ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी-

ग्वालियर में करीब 2 हजार पुलिसकर्मी नगर में सुरक्षा व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे. संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी. ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए करीब एक सैकड़ा से ज्यादा मोबाइल के साथ ही प्रमुख चौराहों व सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस के फिक्स प्वाइंट लगाए जाएंगे. फिक्स प्वाइंट से पहले इस तरह स्टॉपर लगाए जाएंगे कि वाहन चालक प्वाइंट पर पहुंचने से पहले ही गति कम करनी पड़े. इस दौरान संदिग्ध व हंगामा करने वालों को हवालात पहुंचाया जाएगा. त्योहार के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा.

बिना अनुमति डीजे बजाने पर होगी कार्यवाही-

प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षाएं चल रही है, जिसके चलते साउंड का प्रयोग भी निर्धारित मानक में करें, जिससे जिन छात्रों के एग्जाम चल रहे हैं उन्हें परेशानी न हो. इस बार डीजे प्रतिबंधित है. बगैर अनुमति डीजे बजाने पर डीजे जब्ती के साथ ही एफआईआर दर्ज की जाएगी. निर्धारित मानक की जांच के लिए इस बार तहसीलदारए पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी के साथ ही पुलिस टीम तैनात की गई है. इस बार त्योहार पर नशा करके निकले तो उनका त्योहार हवालात में मनेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-