RAIL न्यूज : जबलपुर से गुजरने वाली चैन्नई-गया एक्सप्रेस का चांदा फोर्ट स्टेशन पर ठहराव

RAIL न्यूज : जबलपुर से गुजरने वाली चैन्नई-गया एक्सप्रेस का चांदा फोर्ट स्टेशन पर ठहराव

प्रेषित समय :17:29:59 PM / Mon, Mar 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12390 चैन्नई-गया एक्सप्रेस का चांदा फोर्ट स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.  

 गाड़ी संख्या 12390 चैन्नई-गया एक्सप्रेस पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन (चैन्नई) सेंट्रल से प्रस्थान कर दिनांक 18 मार्च 2025 से चांदा फोर्ट स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 23:34/23:36 बजे रहेगा. अब चैन्नई-गया एक्सप्रेस ट्रेन नेल्लौर, ओंगोल, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्लारशाह, चांदा फोर्ट, नागभीड़ जंक्शन, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम  एवं डेहरी ऑन सोन होते हुए गंतव्य को जाएगी.  
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-