भुवनेश्वर. ओडिशा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.जहां टोना-टोटका के संदेह में 3 लोगों की हत्या कर दी गई है. गंजाम जिले के धराकोट ब्लॉक के बडग़ड़ थाना अंतर्गत खालीपल्ली गांव में टोना-टोटका के संदेह में ग्रामीणों के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई है.
वहीं, हमला होने पर पिता-पुत्र ने भी पलटवार किया था, इसमें 1 ग्रामीण की मौत हो गई है और 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 3 लोगों को गंभीर हालत में धराकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले टोना-टोटका के संदेह में ग्रामीणों ने गांव के 4 परिवारों पर प्रतिबंध लगाते हुए उनका बहिष्कार करते हुए उनकी पिटाई की थी.
घटना के संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. हालांकि, दो परिवार डर के मारे गांव छोड़कर बाहर चले गए थे. घटना के छह माह बाद दोनों परिवार पुलिस की मदद से ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद गांव लौटे. इसके बाद से ही ग्रामीणों और उक्त परिवार के बीच झगड़ा लगा रहता था, जिसका नतीजा मंगलवार रात को देखने को मिला. रविवार रात को खदाल बेहरा द्वारा गांव में गाली-गलौज को लेकर बहस शुरू हुई. बहस के दौरान, उनके बेटे रत्नाकर बेहरा ने अचानक ग्रामीणों पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर, ग्रामीणों के हमले में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-