इजरायली हवाई हमलों में गाज़ा में 400 से ज़्यादा लोगों की मौत, सीजफायर समझौता टूटा

इजरायली हवाई हमलों में गाज़ा में 400 से ज़्यादा लोगों की मौत

प्रेषित समय :16:59:50 PM / Wed, Mar 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

यरुशलम. इजऱायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच सीजफ़ायर समझौते को आगे नहीं बढ़ाया जा सका. दोनों पक्षों के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए युद्ध में 19 जनवरी, 2025 को सीजफ़ायर लागू हुआ था और कुछ दिनों तक दोनों पक्षों ने इसका पालन भी किया.

हमास ने कई इजऱायली बंधकों को रिहा किया और इजऱायल ने कई फिलिस्तीनी कैदियों को आज़ाद किया. हालांकि सीजफ़ायर खत्म होने के बाद ही दोनों पक्षों के बीच इसे आगे बढ़ाने को लेकर ज़रूरी शर्तों पर सहमति नहीं बनी और ऐसे में इजऱायली सेना ने गाज़ा में ताबड़तोड़ हवाई हमलों का सिलसिला शुरू कर दिया है. इजऱायली हवाई हमलों में पहले 235 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी, पर अब यह आंकड़ा बढ़ गया है.

मरने वालों का आंकड़ा 400 पार

इजऱायली सेना के मंगलवार को आधी रात के बाद गाजा में किए ताबड़तोड़ हवाई हमलों से तबाही मच गई. हर तरफ चीख पुकार मच गई. फिलिस्तीनियों के लिए इस समय रमजान का महीना चल रहा है और ऐसे में एक बार फिर से इजरायल हमलों के शुरू होने से गाज़ा में हाहाकार मच गया. इन इजऱायली हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 400 पार हो गई है.

बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

गाज़ा में अभी भी 100 से ज़्यादा लोग इजऱायली हमलों की वजह से घायल है, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

इजरायली सेना जारी रखेगी हमले

इजरायली सेना, हमास को निशाना बनाने के लिए गाज़ा पर हवाई हमले जारी रखेगी. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सेना की कार्रवाई को ग्रीन सिग्नल दे दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-