पलपल संवाददाता, जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों के साथ हुई दो मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को मार गिराया है. बीजापुर में 18 व कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं. इसके कब्जे से भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार बरामद कर सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया है.
पुलिस अधिकारियों को खबर मिली कि गंगालूर क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सली मूवमेंट चल रहा है. जिसपर दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया. एक दिन पहले जवानों ने एंड्री इलाके को घेर लिया. इसके बाद आज गुरुवार की सुबह से ही जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से हो रही लगातार फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया. वहीं सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. खत्म होने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. दंतेवाड़ा में हिरोली से जवान निकले हैं. यहां पर भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग की जा रही है.
बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों के कोर इलाके में फोर्स घुसी है. जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है. दोनों तरफ से फायरिंग अब भी जारी है. वहीं नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गए है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. यहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर भारी मात्रा में आटोमैटिक हथियार बरामद कर लिए गए है.
छत्तीसगढ़ में अब तक 71 नक्सली मारे गए हैं-
छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 71 नक्सली मारे गए हैं, पुलिस अधिकारियों के अनुसार अलग-अलग मुठभेड़ों में जवानों ने करीब 300 नक्सलियों को ढेर किया है, 290 हथियार जब्त किए गए हैं.
एक माह पहले भी छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर 31 नक्सली मारे थे-
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर 1 महीने पहले 9 फरवरी को 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. सभी के शव रिकवर कर लिए गए थे. मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान भी शहीद हुए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-