दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए कब मिलेगे, आतिशी ने भाजपा सरकार से किया सवाल..!

दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए कब मिलेगे, आतिशी ने भाजपा सरकार से किया सवाल..!

प्रेषित समय :19:35:38 PM / Thu, Mar 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपए मासिक वित्तीय सहायता कब मिलेगी. राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ भाजपा ने चुनाव के दौरान ये वादा किया था.

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आश्चर्य जताया कि क्या भाजपा सरकार राजधानी में 18 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 48 लाख महिलाओं को 2500 रुपए प्रदान करेगी या विभिन्न शर्तें लगाकर लाभ को 1 प्रतिशत से भी कम तक सीमित कर देगी. आतिशी ने भाजपा सरकार से चार सवाल पुछे. उन्होंने कहा कि क्या भाजपा सरकार दिल्ली की 48 लाख से ज़्यादा महिलाओं को 2500 रुपए देगी, सरकार की कमिटी बने 12 दिन हो गए. अभी तक उस कमिटी ने क्या फैसला लिया. महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा.  

दिल्ली की महिलाओं के खातों में 2500 रुपये कब से आएगें. क्या दिल्ली में भाजपा की सरकार पीएम श्री मोदी की गारंटी को जुमला साबित करने जा रही है. आतिशी ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने 12 दिन पहले एक समिति बनाई थी, जिसने अभी तक कुछ नहीं किया है. उन्होंने सवाल किया कि इस योजना के लिए पंजीकरण कब शुरू होंगे. लाभार्थी महिलाओं के खातों में पैसे कब आएंगे, भाजपा सरकार ने दिल्ली में गरीब परिवारों की महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता प्रदान करने के लिए 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इस योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंत्रियों की एक समिति बनाई गई है. यह दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के प्रमुख चुनावी वादों में से एक है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-