छत्तीसगढ़: दो मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, बीजापुर में 26 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़: दो मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

प्रेषित समय :14:51:09 PM / Fri, Mar 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल ने गुरुवार को बस्तर संभाग के बीजापुर व कांकेर जिले में हुए दो अलग मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को मार गिराया है. दोनों ही मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी मिले हैं. बीजापुर में अभियान के दौरान नक्सलियों से लड़ते हुए डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान राजू ओयाम को वीरगति को प्राप्त हुए हैं.

पुलिस के अनुसार बीजापुर व दंतेवाड़ा जिले के सीमा पर गंगालूर थाना से लगभग 26 किमी दूर बैलाडीला पहाड़ी के पास पुरंगेल, गमपुर, एंड्री के जंगल व पहाड़ में सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तक चली मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग पर 26 नक्सली के शव मिले हैं, जबकि इधर महाराष्ट्र की सीमा से सटे कांकेर व नारायणपुर जिले के सीमा पर हुए मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर किया गया है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि बैलाडीला पहाड़ी के पास के जंगलों में पश्चिम बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले से डीआरजी, कोबरा बटालियन व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के संयुक्त टीम को बुधवार की रात को अभियान पर भेजा गया.

गुरुवार की सुबह सुरक्षा बल के जवान पुरंगेल, गमपुर होते हुए एंड्री के जंगल के पास स्थित पहाड़ी की घेराबंदी करते हुए आगे बढ़े तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.  जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से लगभग चार से पांच घंटे तक गोलीबारी हुई है. कांकेर व नारायणपुर जिले की सीमा पर हुए मुठभेड़ में चार नक्सलियों के शव समेत बरामद किया गया है. सभी जवानों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-