नई दिल्ली. टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के स्टोर्स पर महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी RTO ने रेड मारी है. इसमें ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने 14 इलेक्ट्रिक व्हीकल भी जब्त किए हैं. जबलपुर में 2 और इंदौर के 4 स्टोर्स पर हुई कार्रवाई में स्टोर्स को ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला के स्टोर्स पर महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी RTO ने रेड मारी है. ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने जबलपुर में 2 और इंदौर के 4 स्टोर्स पर कार्रवाई की. इन 6 स्टोर्स को ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं और इस दौरान 14 इलेक्ट्रिक व्हीकल भी जब्त किए गए हैं.