गुजरात: वात्रक नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, तीनों दोस्त नहाने पहुंचे थे, सभी के शव बरामद

गुजरात: वात्रक नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, तीनों दोस्त नहाने पहुंचे थे

प्रेषित समय :15:30:32 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मोडासा. गुजरात के मोडासा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. वात्रक नदी में नहाने गए तीन किशोर डूब गए. ये तीनों दोस्त पुराने पुल के पास नहाने गए थे, तभी यह घटना घटी.

हालांकि, घटना के बाद सूचना मिलने पर स्थानीय तैराक तुरंत तीनों किशोरों को बचाने के लिए पहुंचे. लेकिन, गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

फिलहाल तीनों किशोरों के शवों को पीएम के लिए मालपुर सीएचसी सेंटर में रवाना किया गया है. तीनों किशोर मालपुर इलाके के निवासी थे. इनकी पहचान 14 वर्षीय सुलतान इम्तियाज दीवान, 12 वर्षीय रौनक फकीर और 14 वर्षीय शाहबाज पठान के रूप में हुई है. हादसे के बाद से गांव में शोक को माहौल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-