गुजरात के नवसारी में बनी भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल गीगाफैक्ट्री, मिलेंगी करीब 40 हजार नौकरियां

गुजरात के नवसारी में बनी भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल गीगाफैक्ट्री, मिलेंगी करीब 40 हजार नौकरियां

प्रेषित समय :13:16:08 PM / Mon, Mar 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार हर एक क्षेत्र में राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. राज्य सरकार इन दिनों ग्रीन एनर्जी की तरफ खास फोकस कर रही है. इसको लेकर राज्य में कई अलग-अलग रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. इसी के तहत चिखली में भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल गीगाफैक्ट्री बनाई गई है, जिसका निर्माण वारी एनर्जीज लिमिटेड ने किया है.

वारी के अनुसार, इससे राज्य में 39,500 नौकरियां पैदा हुई हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोलर सेल गीगाफैक्ट्री का उद्घाटन किया है.

नवसारी में बनी गीगाफैक्ट्री

इस 5.4 गीगावाट सोलर सेल गीगाफैक्ट्री को वारी एनर्जीज लिमिटेड ने चिखली के नवसारी में बनाया है. यह फैक्ट्री 150 एकड़ में फैली हुई है, जिसका निर्माण क्षेत्र 101 एकड़ है. ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि भारत की रिन्यूएबल एनर्जी की विकास गाथा गुजरात में आकार ले रही है. इसके साथ ही गुजरात रिन्यूएबल एनर्जी में मानक स्थापित करके बाकी राज्यों के लिए एक आदर्श बन रहा है. राज्य में सबसे बड़ी सोलर सेल सुविधा का शुभारंभ आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है.

पैदा हुई 39,500 नौकरियां

वर्ल्ड क्लास हाई एफिशिएंसी वाली सोलर सेल टेक्नीक से लैस इस गीगाफैक्ट्री में रिसर्च-ड्रिवेन इनोवेशन, इंजीनियरिंग और स्टेबिलिटी का खास ध्यान रखा गया है. इस गीगाफैक्ट्री के सोलर सेल सर्विस से भारत के व्यापक डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों को स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर ऊर्जा के साथ पूरा किया जाएगा. इससे 9500 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां और करीब 30000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. इससे स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-