आज का दिनः मंगलवार, 1 अप्रैल 2025, पद-प्रतिष्ठा के लिए कूष्मांडामाता की आराधना करें!

आज का दिनः मंगलवार, 1 अप्रैल 2025, पद-प्रतिष्ठा के लिए कूष्मांडामाता की आराधना करें!

प्रेषित समय :23:29:25 PM / Mon, Mar 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* नवरात्रि का  तीसरा दिन, 1 अप्रैल 2025, मंगलवार, चतुर्थी, कूष्माण्डा पूजा, विनायक चतुर्थी
दुर्गतिनाशिनी त्वंहि दरिद्रादि विनाशनीम्.

जयंदा धनदा कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥
जगतमाता जगतकत्री जगदाधार रूपणीम्.
चराचरेश्वरी कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥
त्रैलोक्यसुन्दरी त्वंहि दुःख शोक निवारिणीम्.
परमानन्दमयी, कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥

देवी कूष्मांडा....
आप दुर्भाग्य का नाश करने वाली, दरिद्रता आदि का नाश करने वाली हैं.
जयंदा, धन की दाता, कूष्मांडा को नमस्कार है.
ब्रह्माण्ड की माता, ब्रह्माण्ड की निर्माता, ब्रह्माण्ड का आधार बनी.
मैं सभी चर और अचर प्राणियों की देवी कुष्मांडा को प्रणाम करता हूं.
आप तीनों लोकों में सबसे सुंदर हैं और दुःख और शोक को दूर करने वाली हैं,
मैं परम आनंद से परिपूर्ण कुष्मांडा को प्रणाम करता हूं!

देवी दुर्गा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.
देवी दुर्गा का चौथा स्वरूप कूष्मांडा है. देवी कूष्मांडा, सिंह पर सवार हैं और सूर्यलोक में निवास करती हैं, जो क्षमता किसी भी अन्य देवी-देवता में नहीं है, इसलिए जब कोई कारक ग्रह अस्त हो जाए तो देवी कूष्मांडा की आराधना करनी चाहिए.

देवी कूष्मांडा अष्टभुजा धारी हैं और अस्त्र-शस्त्र के साथ माता के एक हाथ में अमृत कलश भी है. देवी कूष्मांडा की पूजा-अर्चना से असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है.  

देवी कूष्मांडा की पूजा-अर्चना से सूर्य ग्रह की अनुकुलता प्राप्त होती है इसलिए सिंह राशिवालों को देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.

जिन श्रद्धालुओं की सूर्य की दशा-अन्तरदशा चल रही हो उन्हें भी देवी कूष्मांडा की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. 

सम्मान, सफलता आदि की कामना रखनेवाले श्रद्धालुओं को देवी कूष्मांडा की आराधना करनी चाहिए.

जिन श्रद्धालुओं के पिता से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी कूष्मांडा की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.

श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 1 अप्रैल 2025
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना चैत्र, पूर्णिमान्त महीना चैत्र, वार मंगलवार, पक्ष शुक्ल, तिथि चतुर्थी - 02:32, (2 अप्रैल 2025) तक, नक्षत्र भरणी - 11:06 तक, योग विष्कम्भ - 09:48 तक, क्षय योग प्रीति - 06:07, (2 अप्रैल 2025) तक, करण वणिज - 16:04 तक, द्वितीय करण विष्टि - 02:32, (2 अप्रैल 2025) तक, सूर्य राशि मीन, चन्द्र राशि मेष - 16:30 तक, राहुकाल 15:42 से 17:15, अभिजित मुहूर्त 12:11 से 13:01
मंगलवार चौघड़िया- 1 अप्रैल 2025
दिन का चौघड़िया

रोग - 06:24 से 07:57
उद्वेग - 07:57 से 09:30
चर - 09:30 से 11:03
लाभ - 11:03 से 12:36
अमृत - 12:36 से 14:09
काल - 14:09 से 15:42
शुभ - 15:42 से 17:15
रोग - 17:15 से 18:48
रात्रि का चौघड़िया
काल - 18:48 से 20:15
लाभ - 20:15 से 21:42
उद्वेग - 21:42 से 23:09
शुभ - 23:09 से 00:36
अमृत - 00:36 से 02:03
चर - 02:03 से 03:30
रोग - 03:30 से 04:57
काल - 04:57 से 06:23
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

आज का राशिफल -
मेष राशि:- नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के अवसर मिलेंगे और आय में वृद्धि होगी. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा. सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा. धर्म कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी.

वृष राशि:- कारोबार की स्थिति यतावत रहेगी. कठिन परिश्रम से सभी कार्य सफल होंगे और मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा, अनावश्यक खर्च बढऩे से तनाव में रह सकते हैं. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा. धर्म-ध्यान में रुचि बढ़ेगी. मांगलिक आयोजनों में शामिल हो सकते हैं. परिवार में बड़ों का स्नेह व विश्वास प्राप्त होगा.

मिथुन राशि:- कारोबार में मित्रों से अच्छे संबंध रहेंगे और परिवार में हर्ष-उल्लास का वातावरण रहेगा. नौकरीपेशा वर्ग में उत्साह बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे. कामकाज को लेकर छोटा प्रवास हो सकता है. नए लोगों से मुलाकात होगी, जो लाभदायक रहेगी. सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कर्क राशि:- धार्मिक और सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा और परिजनों का सहयोग भी मिलेगा. नये कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और कार्यों में सफल रहेंगे.

सिंह राशि:- व्यावसायिक गतिविधियों में प्रगति होगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी. कारोबार अच्छा चलेगा और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे. प्रॉपर्टी में निवेश का विचार करेंगे, जो लाभदायक सिद्ध होगा. परिवार के साथ आनंदपूर्व दिन व्यतीत होगा. परिजनों-मित्रों के साथ पिकनिक या किसी और कार्यो का आयोजन हो सकता है.

कन्या राशि:- परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. पुराने मित्रों से मुकालात हो सकती है, जो लाभदायक रहेगी. व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है.

तुला राशि:- कारोबार लाभदायक रहेगा और नौकरी में तरक्की के साथ स्थान परिवर्तन के योग रहेंगे. आमदनी में वृद्धि से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मित्रों से कार्यों में मदद मिलेगी. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा. परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.

वृश्चिक राशि:- कारोबार में आशानुरूप सफलता और फायदा मिलेगा. सामाजिक कार्यों में भाग लेने से समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. परिवार के साथ समय बिताएंगे. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश फायदेमंद हो सकता है.

धनु राशि:- मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे. कारोबार में लाभकारी सौदे होंगे. नए निवेश के अवसर मिलेंगे. परिवार का माहौल सुखमय होगा. जीवनसाथी से सामंजस्य बना रहेगा. आध्यात्मिक एवं धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा और ईश्वर भक्ति से मन को शांति मिलेगी. बौद्धिक तथा लेखन के कार्यों में सक्रिय हो सकते हैं.

मकर राशि:- संपर्कों के जरिए प्रगति के नए अवसर मिलेंगे, जिससे ऊर्जा व उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे. पैतृक संपत्ति से धनलाभ होने के योग रहेंगे. परिवार में मांगलिक कार्यों की योजना बनेगी. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. कारोबार के सिलसिले में कुछ विशेष कार्य भी कर सकते हैं.

कुम्भ राशि:- बेरोजगारों को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सामाजिक कार्यों में मन लगेगा व समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पारिवारिक जिम्मेदारी पूर्ण करेंगे. प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. सामाजिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं.

मीन राशि:- पारिवारिक संबंध मधुर होंगे. क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें. कार्यक्षेत्र में सहकर्मी से विवाद हो सकता है. लंबे समय से अटकी योजना पूरी हो सकती हैं. नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना रहेगी. जीवनसाती का पूरा सहयोग मिलेगा.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-