-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* नवरात्रि का चौथा दिन, 2 अप्रैल 2025, बुधवार, पंचमी, स्कंदमाता पूजा नाग पूजा, लक्ष्मी पञ्चमी
नमामि स्कन्दमाता स्कन्दधारिणीम्.
समग्रतत्वसागरम् पारपारगहराम्॥
शिवाप्रभा समुज्वलां स्फुच्छशागशेखराम्.
ललाटरत्नभास्करां जगत्प्रदीप्ति भास्कराम्॥
महेन्द्रकश्यपार्चितां सनत्कुमार संस्तुताम्.
सुरासुरेन्द्रवन्दिता यथार्थनिर्मलाद्भुताम्॥
अतर्क्यरोचिरूविजां विकार दोषवर्जिताम्.
मुमुक्षुभिर्विचिन्तितां विशेषतत्वमुचिताम्॥
नानालङ्कार भूषिताम् मृगेन्द्रवाहनाग्रजाम्.
सुशुध्दतत्वतोषणां त्रिवेदमार भूषणाम्॥
सुधार्मिकौपकारिणी सुरेन्द्र वैरिघातिनीम्.
शुभां पुष्पमालिनीं सुवर्णकल्पशाखिनीम्
तमोऽन्धकारयामिनीं शिवस्वभावकामिनीम्.
सहस्रसूर्यराजिकां धनज्जयोग्रकारिकाम्॥
सुशुध्द काल कन्दला सुभृडवृन्दमज्जुलाम्.
प्रजायिनी प्रजावति नमामि मातरम् सतीम्॥
स्वकर्मकारणे गतिं हरिप्रयाच पार्वतीम्.
अनन्तशक्ति कान्तिदां यशोअर्थभुक्तिमुक्तिदाम्॥
पुनः पुनर्जगद्धितां नमाम्यहम् सुरार्चिताम्.
जयेश्वरि त्रिलोचने प्रसीद देवी पाहिमाम्॥
* देवी दुर्गा का पांचवां स्वरूप स्कंदमाता है.
* देवी स्कंदमाता, सिंह पर सवार हैं.
* देवी स्कन्दमाता की चार भुजाएं हैं, माता अपने दोनों हाथों में कमल का फूल धारण करती हैं और एक हाथ सें भगवान कार्तिकेय को अपनी गोद में लिये बैठी हैं जबकि माता का चौथा हाथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करता है.
* जो व्यक्ति जाने/अनजाने भ्रूण हत्या जैसे अपराध में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष शामिल रहे हों उन्हें देवी स्कन्दमाता से सच्चे दिल से क्षमा मांगनी चाहिए और पूजा-अर्चना करके प्रायश्चित व्रत करना चाहिए, साथ ही भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए.
* देवी स्कंदमाता की पूजा-अर्चना से बुध ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है इसलिए मिथुन और कन्या राशिवालों को देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.
* जिन श्रद्धालुओं की बुध की दशा-अंतर्दशा चल रही हो उन्हें भी देवी स्कन्दमाता की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
* कला/व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता के लिए श्रद्धालुओं को देवी स्कंदमाता की आराधना करनी चाहिए.
* जिन श्रद्धालुओं के बहन/बेटी से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी स्कन्दमाता की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 2 अप्रैल 2025
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना चैत्र, पूर्णिमान्त महीना चैत्र, वार बुधवार, पक्ष शुक्ल, तिथि पञ्चमी - 23:49 तक, नक्षत्र कृत्तिका - 08:49 तक, योग आयुष्मान् - 02:50, (3 अप्रैल 2025) तक, करण बव - 13:07 तक, द्वितीय करण बालव - 23:49 तक, सूर्य राशि मीन, चन्द्र राशि वृषभ, राहुकाल 12:36 से 14:09, अभिजित मुहूर्त - नहीं है.
बुधवार चौघड़िया- 2 अप्रैल 2025
दिन का चौघड़िया
लाभ - 06:23 से 07:57
अमृत - 07:57 से 09:30
काल - 09:30 से 11:03
शुभ - 11:03 से 12:36
रोग - 12:36 से 14:09
उद्वेग - 14:09 से 15:42
चर - 15:42 से 17:15
लाभ - 17:15 से 18:48
रात्रि का चौघड़िया
उद्वेग - 18:48 से 20:15
शुभ - 20:15 से 21:42
अमृत - 21:42 से 23:09
चर - 23:09 से 00:35
रोग - 00:35 से 02:02
काल - 02:02 से 03:29
लाभ - 03:29 से 04:56
उद्वेग - 04:56 से 06:22
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज का दिन मध्यम फलदायी होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खराब व्यवहार के कारण झगड़े-विवाद हो सकते हैं. क्रोध पर संयम रखें. आकस्मिक धनलाभ होगा. समय से भोजन करने में विलंब तथा अत्यधिक खर्च से आप परेशान हो सकते हैं. जलाशय से दूर रहना हितकर है.
वृष राशि:- नौकरी-धंधा और व्यवसाय के क्षेत्र में आज आपको लाभ ही लाभ है. इसके साथ मित्रों, सगे-संबंधियों और बुजुर्गों से लाभ प्राप्ति का संकेत है. सामाजिक समारोह, पर्यटन जैसे प्रसंगों में जाएंगे. आप प्रफुल्लित रहेंगे. आय के स्रोत बढ़ेंगे. अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग हैं. सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे.
मिथुन राशि:- आर्थिक और व्यापारिक आयोजन करने के लिए आज का दिन शुभ है. कार्य सरलतापूर्वक सफल बनेगा. परोपकार की भावना आज रहेगी. आमोद-प्रमोद के लिए आपका दिन व्यतीत होगा. नौकरी-व्यवसाय में उन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा. गृहस्थ जीवन में आनंद ही आनंद होगा.
कर्क राशि:- आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी साबित होगा. बौद्धिक कार्यों और व्यवसाय में नई विचारधारा अमल में लाएंगे. लेखन और साहित्य से संबंधित प्रवृत्तियों में आपकी सृजनात्मकता दिखाई देगी. शारीरिक थकान हो सकती है. संतान के भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है. उच्च पदाधिकारियों या प्रतिस्पर्धियों के साथ चर्चा में उतरना हितकर नहीं है.
सिंह राशि:- आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. क्रोध और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा हानि हो सकती है. खर्च बढ़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दुर्घटना से बचें. मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें. ईश्वर का नाम स्मरण और आध्यात्मिक पठन आपको मानसिक शांति देगा.
कन्या राशि:- आपका आज का दिन सुख-शांति से व्यतीत होगा. व्यापारियों के लिए उत्तम समय है. पति-पत्नी के बीच दांपत्य जीवन में निकटता का अनुभव होगा. मित्रों तथा स्वजनों के साथ मिलन मुलाकात होगी. प्रेमीजनों का रोमांस अधिक प्रगाढ़ बनेगा. सार्वजनिक जीवन में प्रगति मिलेगी. उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त होगा.
तुला राशि:- शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ भोजन करने तथा आनंदपूर्वक समय व्यतीत करने का योग होगा. आर्थिक मामले में भविष्य के लिए अच्छी प्लानिंग कर सकेंगे. लक्ष्मी देवी की कृपा से आय में वृद्धि होगी. कलाकार एवं कारीगरों को उनकी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा और उनकी कदर होगी. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
वृश्चिक राशि:- आज का दिन स्फूर्ति और प्रसन्नतापूर्ण रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी. सगे-संबंधियों या मित्रों की तरफ से उपहार मिलेगा. प्रवास और स्वादिष्ट भोजन आपके दिन को आनंद पहुंचाएगा. आर्थिक लाभ की संभावना है. वैवाहिक जीवन का उत्तम सुख प्राप्त कर सकेंगे.
धनु राशि:- आज संयमशील और विचारपूर्ण व्यवहार आपको बहुत से अनिष्टों में से बचा लेंगे. आपके वाणी-व्यवहार से गलतफहमी पैदा न हो, ध्यान रखें. परिवार में क्लेश का वातावरण हो सकता है. आंख में पीड़ा हो सकती है. खर्च अधिक हो सकता है. आध्यात्मिक व्यवहार मानसिक शांति दे सकेंगे.
मकर राशि:- आकस्मिक धन प्राप्ति से आपका दिन अत्यंत आनंदप्रद बना रहेगा. आय में वृद्धि होगी. व्यापारियों को मुनाफा वाले सौदे होंगे. संतान और जीवनसाथी से लाभ होगा. प्रवास पर्यटन तथा विवाहोत्सुक व्यक्तियों के लिए विवाह का योग हैं. उत्तम भोजन और वैवाहिक जीवन का सुख मिलेगा.
कुम्भ राशि:- कार्यों में विलंब से सफलता मिलेगी. ऑफिस में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. जीवन में अधिक गंभीरता का अनुभव करेंगे. नए संबंध स्थापित करने या कार्य के संबंध में महत्त्वपूर्ण निर्णय न लें. पिता के साथ मतभेद हो सकता है. शुभ अवसर के आयोजन के लिए समय अच्छा नहीं है.
मीन राशि:- आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा. शरीर में थकान, आलस और चिंता का अनुभव हो सकता है. संतान के साथ मतभेद या मनमुटाव हो सकता है. स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर सकती है. ऑफिस में अधिकारियों के साथ आपका वाद-विवाद न हो, ध्यान रखें. राजनीतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. धार्मिक कार्यों या यात्रा के पीछे धन खर्च हो सकता है. भाई-बंधुओं द्वारा लाभ होने की संभावना है.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.