अप्रैल में पड़ रहे हैं हनुमान जयंती और रामनवमी जैसे बड़े त्‍योहार, जानें विवाह के लिए कब है शुभ मुहूर्त!

अप्रैल में हनुमान जयंती और रामनवमी जैसे बड़े त्‍योहार

प्रेषित समय :20:40:01 PM / Wed, Apr 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अंग्रेज़ी कैलेंडर का चौथा महीना अप्रैल होता है. उत्तरी गोलार्ध में अप्रैल खगोलीय वसंत का दूसरा महीना और दक्षिणी गोलार्ध में खगोलीय पतझड़ का दूसरा महीना होता है. ज्‍योतिषीय और धार्मिक दृष्टि से अप्रैल माह बहुत महत्‍वपूर्ण माना जाता है क्‍योंकि इस दौरान ईद, वैशाख, राम नवमी और हनुमान जयंती जैसे कई बड़े पर्व और त्‍योहार आते हैं.

अप्रैल को वसंत ऋतु का मास भी कहा जाता है. इस महीने में कई सांस्‍कृतिक और ऐतिहासिक घटनाएं होती हैं जैसे कि अप्रैल फूल डे, ईस्‍टर और पृथ्‍वी दिवस. महाराष्‍ट्र में अप्रैल के महीने में गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाता है. इस महीने में मुस्लिम धर्म के लोगों की ईद आती है तो वहीं, सिख और पंजाबी समुदाय वैशाख का पर्व मनाते हैं. अप्रैल में कभी-कभी राम नवमी भी पड़ती है जो कि हिंदुओं के लिए बहुत महत्‍व रखती है.अप्रैल 2025 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना
अप्रैल 2025 की शुरुआत भरणी नक्षत्र के अंतर्गत शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को होगी. वहीं, अप्रैल 2025 माह का समापन मृगशिरा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर होगा.
अप्रैल 2025 के व्रत एवं त्योहारों की तिथियां
तिथि दिन पर्व व व्रत
06 अप्रैल 2025 रविवार राम नवमी, 07 अप्रैल 2025 सोमवार चैत्र नवरात्रि पारणा, 08 अप्रैल 2025 मंगलवार कामदा एकादशी, 10 अप्रैल 2025 गुरुवार प्रदोष व्रत (शुक्ल),12 अप्रैल 2025 शनिवार हनुमान जयंती,12 अप्रैल 2025 शनिवार चैत्र पूर्णिमा व्रत,14 अप्रैल 2025 सोमवार मेष संक्रांति,16 अप्रैल 2025 बुधवार संकष्टी चतुर्थी,24 अप्रैल 2025 गुरुवार वरुथिनी एकादशी,25 अप्रैल 2025 शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण),26 अप्रैल 2025 शनिवार मासिक शिवरात्रि,27 अप्रैल 2025 रविवार वैशाख अमावस्या,30 अप्रैल 2025 बुधवार अक्षय तृतीया
सभी 12 राशियों के लिए अप्रैल 2025 का राशिफल
मेष राशि
अप्रैल मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए मध्‍यम रहने वाला है. आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है.
करियर: इस महीने आपको अपने कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. आपको बहुत ज्‍यादा भाग-दौड़ करनी पड़ेगी.
शिक्षा: इस महीने विदेश जाकर पढ़ाई करने का आपका सपना पूरा हो सकता है. आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने के संकेत हैं.
पारिवारिक जीवन: आपके पिता का स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा. आपके विरोधी परास्‍त होंगे.
प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्‍यार के मामले में इस महीने की शुरुआत में आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. 
आर्थिक जीवन: इस महीने धन के मामले में आपको बहुत ज्‍यादा सावधान रहने की आवश्‍यकता है.
स्वास्थ्य: सेहत की दृष्टि से अप्रैल का महीना थोड़ा कमज़ोर रहने वाला है. 
उपाय: आपको प्रतिदिन सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए.
वृषभ राशि
अप्रैल मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहने की संभावना है.
करियर: आपको इस महीने अपने करियर के क्षेत्र में बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है.
शिक्षा: छात्रों के लिए यह महीना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. आपकी एकाग्रता में कमी आने के संकेत हैं. 
पारिवारिक जीवन: आपकी अपने परिवार के लोगों से कहासुनी हो सकती है. 
प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके रिश्‍ते में आपसी समझ की कमी देखने को मिल सकती है. 
आर्थिक जीवन: आपको इस महीने असीम धन की प्राप्ति होगी. किसी संपत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ मिलने के योग हैं. 
स्वास्थ्य: आपको पेट से संबंधित समस्याएं, कानों में दर्द या कानों में संक्रमण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 
उपाय: आपको बुधवार के दिन काले तिलों का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि
अप्रैल मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना मिथुन राशि के लोगों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है.
करियर: कार्यक्षेत्र में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. 
शिक्षा: छात्रों को पढ़ाई में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 
पारिवारिक जीवन: आपके पारिवारिक जीवन में तनाव और टकराव बढ़ेगा.
प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां आ सकती हैं. 
आर्थिक जीवन: आप अच्छे कार्यों पर, पूजा पाठ पर, घर की आवश्यकताओं पर धन खर्च कर सकते हैं. 
स्वास्थ्य: आपको त्वचा रोग होने का डर है. 
उपाय: आपको श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए.
कर्क राशि 
अप्रैल मासिक राशिफल 2025 कहता है कि इस महीने कर्क राशि के जातकों को कुछ हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं.
शिक्षा: छात्रों का विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है. 
पारिवारिक जीवन: आपके माता-पिता को इस समय कोई परेशानी हो सकती है. 
प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके प्रियतम को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं. 
आर्थिक जीवन: आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. शनि की कृपा से आपकी आमदनी में इज़ाफा होने के आसार हैं. 
स्वास्थ्य: आप सावधानी से वाहन चलाएं. आपको अपने क्रोध के कारण उच्च रक्तचाप की समस्या हो सकती है. 
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करना भी अत्यंत लाभ देगा.
सिंह राशि 
अप्रैल मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, सिंह राशि वालों का स्‍वास्‍थ्‍य महीने की शुरुआत में ही खराब हो सकता है. आपके खर्च बढ़ेंगे. 
करियर: आप अपने काम से अपने कार्यक्षेत्र में अपनी जगह बनाने में सफल रहेंगे. 
शिक्षा: छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा. आपको शिक्षा में मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं.
पारिवारिक जीवन: परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य चिंता का विषय बन सकता है. आपके लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं. 
प्रेम और वैवाहिक जीवन: आप और आपके पार्टनर के बीच कुछ कहासुनी हो सकती है. जीवनसाथी को और आपको स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं. 
आर्थिक जीवन: आपकी आमदनी में जबरदस्त इज़ाफा देखने को मिलेगा. हालांकि, खर्चों में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है. कुछ गुप्त खर्च भी होंगे. 
स्वास्थ्य: आपको आंखों में दर्द, पाचन तंत्र से संबंधित समस्याएं और गुप्त समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं. 
कन्या राशि
आपके वैवाहिक संबंधों में तनाव और टकराव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है. आपके और आपके जीवनसाथी की सेहत में भी गिरावट आने की आशंका है.
करियर: नौकरीपेशा जातकों के पद में बढ़ोतरी हो सकती है. यह महीना चुनौतियों से भरा रहने वाला है.
शिक्षा: इस समय छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. 
पारिवारिक जीवन: इस समय आपकी संतान को सुख मिलेगा. 
प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके लिए प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं. 
आर्थिक जीवन: आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा और आप सही निर्णय लेंगे.
स्वास्थ्य: आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में वृद्धि हो सकती है. आपको सिर दर्द, बुखार, बदहजमी और प्रजनन तंत्र से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
उपाय: शनिवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं.
तुला राशि 
अप्रैल मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, तुला राशि के जातकों के लिए यह महीना सावधानी से बरतने वाला है. आपको शारीरिक समस्याएं और बीमारियां परेशान कर सकती हैं.
करियर: आपको कार्यक्षेत्र में बार-बार समस्याएं देखनी पड़ सकती हैं. आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं.
शिक्षा: इस महीने छात्रों को पढ़ाई में अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. 
पारिवारिक जीवन: पारिवारिक समस्‍याएं और संपत्ति से संबंधित विवाद बढ़ सकते हैं.
प्रेम और वैवाहिक जीवन: आप जीवनसाथी के साथ लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.
आर्थिक जीवन: आपको धन संचय करने पर ध्यान देना होगा, अन्यथा खर्चे आप पर हावी हो सकते हैं.
स्वास्थ्य: आपको पेट से जुड़ी समस्याएं और बड़ी आंत से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है. 
उपाय: शनिवार के दिन उड़द की दाल के वड़े बांटने से लाभ होगा.
वृश्चिक राशि 
आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन स्वास्थ्य समस्याएं पीड़ित कर सकती हैं. वैवाहिक संबंधों में मज़बूती आएगी.
करियर: कार्यक्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है. 
शिक्षा: छात्रों को शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपके आसपास का माहौल आपका ध्‍यान भटकाने का काम कर सकता है.
पारिवारिक जीवन: परिवार के बीच तालमेल देखकर आपको खुशी होगी. 
प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपकी विवाह की बात भी पक्की हो सकती है.
आर्थिक जीवन: आपके पास आय के एक से अधिक साधन होंगे. आपके खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे
स्वास्थ्य: आपको इस महीने चोट लगने की आशंका है.
उपाय: सोमवार के दिन रुद्राभिषेक संपन्न कराएं.
धनु राशि
अप्रैल मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, इस महीने आपके पारिवारिक जीवन में अशांति का माहौल रह सकता है.
करियर: आपके घर-परिवार की समस्याएं नौकरी में परेशानियों को बढ़ा सकती हैं.
शिक्षा: इस महीने छात्र आप खूब मेहनत करेंगे और लगातार प्रयास करेंगे.
पारिवारिक जीवन: आपके पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल रह सकती है. परिवार के सदस्‍य एक-दूसरे पर आरोप लगा सकते हैं.
प्रेम और वैवाहिक जीवन: आप प्यार के मामले में पराक्रमी बनेंगे. आपके प्रेम विवाह की बात पक्की हो सकती है. 
आर्थिक जीवन: आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है.
स्वास्थ्य: आपको रक्तचाप और खून से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. 
उपाय: आपको रविवार के दिन सूर्य देव के बीज मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
मकर राशि 
अप्रैल मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना मकर राशि के जातकों के लिए औसत रूप से फलदायी रहेगा. आपके लिए तीर्थ यात्रा के योग बन रहे हैं.
करियर: आपकी कार्य कुशलता में बढ़ोतरी होगी. इसकी वजह से कार्यस्थल पर आपका दबदबा बना रहेगा. 
शिक्षा: छात्र पढ़ाई को समय देंगे जिससे उन्‍हें सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे
पारिवारिक जीवन: पारिवारिक जीवन में लड़ाई-झगड़ा हो सकता है. आपके भाई-बहनों से संबंध भी बिगड़ सकते हैं. 
प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके लिए प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं. सिंगल जातकों के जीवन में किसी नए व्यक्ति की दस्तक हो सकती है.
आर्थिक जीवन: आपकी आमदनी में लगातार बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है. आप कोई संपत्ति भी खरीद सकते हैं.
स्वास्थ्य: आप नियमित रूप से योगाभ्यास और कसरत करें. मानसिक तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन कर सकते हैं.
उपाय: बुधवार के दिन श्री गणेश जी महाराज को दुर्वांकुर अर्पित करना चाहिए.
कुंभ राशि 
इस महीने आपको कई मामलों में सावधानी बरतने की ज़रूरत है. परिवार के किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है.
करियर: अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो इस समय आपको अपने प्रयासों में सफलता मिल सकती है.
शिक्षा: छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रकार के व्यवधान देखने पड़ सकते हैं.
पारिवारिक जीवन: पारिवारिक संबंधों में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. परिवार में किसी बात को लेकर बहस हो सकती है.
आर्थिक जीवन: आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी. आपको सरकारी क्षेत्र और व्यापार से भी उत्तम लाभ की प्राप्ति हो सकती है. 
उपाय: आपको मंगलवार के दिन लाल अनार का दान करना चाहिए.
मीन राशि 
अप्रैल मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आपको अनेक प्रकार की चुनौतियां आ सकती हैं. 
करियर: आपके स्वभाव में उग्रता आपके कार्यक्षेत्र में समस्या पैदा कर सकती है. आपके लिए नौकरी बदलने के प्रबल योग बन रहे हैं.
शिक्षा: इस समय छात्रों को एकाग्रता बनाए रखने में समस्या आ सकती है. आपकी शिक्षा में धीरे-धीरे सुधार होने के योग बन सकते हैं.
आर्थिक जीवन: आपकी भूमि या घर खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपके लिए धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं.
स्वास्थ्य: आपको सिर दर्द, बदन दर्द, बुखार, जोड़ों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है.
उपाय: श्री हनुमान जी की पूजा करने से आपके सभी काम बनेंगे.

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष

Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-