अष्टम के राहु वाले जातक कहीं ना कहीं से पैसे बना लेते

अष्टम के राहु वाले जातक कहीं ना कहीं से पैसे बना लेते

प्रेषित समय :20:19:03 PM / Wed, Apr 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

राहु एक माया है , छल है , आसक्ति है , धोखा है , भ्रम है , राहु सम दाम दण्ड भेद में माहिर है 
अष्टम भाव आयु भाव है मृत्यु भाव है बहुत बड़े उतार चढ़ाव का भाव है गुप्त विद्याओं का भाव है 
अष्टम भाव गुप्त रहस्यो का भाव है , शमशान , ज्योतिष, जादू टोना , समाधि , लॉटरी , बिना कमाया हुआ धन , प्रोविडेंट फंड , इन्शुरेंस से मिला धन पत्रक संपत्ति , ऑपरेशन , बहुत बड़ी बीमारी या ऑपरेशन कैंसर अस्टम भाव से देखते है 
जमीन से कोयला तेल या दूसरे खनिज प्रदार्थ का व्यपार या रिसर्च ओरिएंटेड शिक्षा , इतिहास से संबंधित शिक्षा या प्रोफेशन भी यही से देखते है गुप्त क्रिया कलाप , सैक्सुअल स्कैंडल यही से देखते है 
 अष्टम भाव काल पुरुष आठवीं राशि वृश्चिक राशि इसका स्वामी मंगल है  कारक शनि है 
 महिलाओं की कुंडली में अष्टम का राहु अच्छा फल नहीं देता , बीमारी , पति को परेशानी ससुराल वालो से मनभेद देने में सक्षम होता है कारण  राहु वृश्चिक और धनु में नीच माना गया है ( मंगल प्लस राशि लॉर्ड और नक्षत्र लॉर्ड की कंडीशन खराब हो तो ) 
 अष्टम का राहु तंत्र , जादू टोने मे रुचि देता है अगर मंगल और चन्द्र पीड़ित हो तो तंत्र का दुरुपयोग कर सकता है 
 अष्टम के राहु वाले जातक कहीं ना कहीं से पैसे बना लेते है किन्तु ये पैसा खर्च हो जाता है रुक नहीं पता , दूसरे भाव में केतु होने के कारण इससे जातक स्पष्ट बोलते है लोग उनकी वाणी को कुछ कड़वा समझ लेते है
 अष्टम का राहु ज्योतिष , समाधि , टैरो कार्ड रीडिंग , तंत्र में रुचि के साथ साथ महारथ भी दे सकता है अगर दूसरे संयोग भी कुंडली मै हो तो ऐसे लोगो के पास पूर्वाभास की क्षमता होती है 
 अष्टम के राहु का सम्बन्ध मंगल से हो तो जेल , बहुत बड़ी बीमारी या दुर्घटना हो सकती है इसके लिए नीचे लिखे हुए संयोग भी होने चाहिए 
 अष्टम का राहु लॉटरी , सट्टा , जुआ , शेयर मार्केट से धन कमाने में रुचि देता है अब ये फायदा देगा या नुकसान देगा ये राहु के राशि लॉर्ड , नक्षत्र लॉर्ड की कंडीशन और दूसरे संयोग पर निर्भर करेगा 
 अष्टम का राहु वैवाहिक जीवन में तनाव , सीक्रेसी दे सकता है उसके लिए १ ६ १० कॉम्बिनेशन भी कुंडली में  होना चाहिए.
 कुछ केस में अष्टम राहु वाले सेक्सुअल स्कैंडल , ब्लैकमेलिंग , कला धन रिश्वत या मान हानि का कारण बन सकता है लेकिन ये सभी के साथ होगा ऐसा कहना गलत होगा .
अष्टम भाव के नकारात्मक फल इन परिस्थितियों में मिलेंगे
 1 6 8 भाव संबध शल्य चिकित्सा 
  2 8 11 सम्बन्ध - पैतृक संपत्ति मिलना 
  2 5 8 11 सम्बन्ध - लॉटरी से धन प्राप्ति 
 5 6 8 12 सम्बन्ध - गलत कामों से बदनामी 
 6 8 10 12 सम्बन्ध - व्यपार में नुकसान 
 5/ 4 6 8 सम्बन्ध -शिक्षा में असफलता 
 1 4 6 8 ऐक्सिडेंट योग + 3 = वाहन से दुर्घटना
अत: स्पष्ट है राहु अष्टम में नशा करवाएगा या अधिकारी बनाएगा , जादू टोना करवाएगा या समाधि में रुचि देगा , दुर्घटना देगा या लॉटरी से धन ये राहु की राशि नक्षत्र उनकी कंडीशन और दूसरे संयोगों पर निर्भर करेगा अकेले राहु की अष्टम बैठने से नहीं होता .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-