पलपल संवाददाता, कबीरधाम. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 3 करोड़ की ज्वेलरी व 8 लाख कैश बरामद किए है. पुलिस ने कार सवार दो युवकों से कागजात मांगे लेकिन दे नहीं पाए. पुलिस ने दोनों को थाना लाकर पकड़कर पूछताछ शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों को खबर मिली कि रायपुर से एक कार करोड़ों रुपए के सोने के जेवर व नगदी रुपए लेकर कवर्धा की ओर रवाना हुई है. इसके बाद पुलिस ने इस रोड पर चेकिंग शुरु कर दी. जैसे ही सफेद रंग की कार आई तो पुलिस ने हाथ देकर रोक लिया. पुलिस ने कार सवार दो युवकों को बाहर निकालकर जांच की तो 3 करोड़ रुपए के सोने के जेवर व 8 लाख रुपए नगद बरामद किए. पुलिस को पूछताछ में संदिग्धो ने कहा कि ज्वेलरी कवर्धा में सराफा कारोबारियों को बेचने आए थे.
बरामद किए गए सोने के जेवरों में चैन, अंगूठी, चूड़ी, नेकलेस व 8.40 लाख रुपए बरामद किए है. मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 106 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा पुलिस इस मामले की सूचना आयकर विभाग और राज्य कर (जीएसटी) को भी दी है. जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह मामला अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला लेन-देन से तो जुड़ा नहीं है.