बिहार : वक्फ बिल का समर्थन करना नीतीश को पड़ा भारी, विरोध में इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

बिहार : वक्फ बिल का समर्थन करना नीतीश को पड़ा भारी, विरोध में इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

प्रेषित समय :13:12:06 PM / Fri, Apr 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी पास हो गया है. अब इस बिल को राष्टप्रति के पास भेजा जाएगा, जहां मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा. दोनों सदनों में पास होने से पहले इस बिल पर लंबी-चौड़ी बहस हुई. पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी राय रखी. इसी बीच बिहार की सियासत में घमासान मच गया है. वक्फ बिल का समर्थन करने की वजह से नीतीश कुमार की पार्टी में मुस्लिम नेताओं में नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. एक के बाद एक मुस्लिम नेता जेडीयू से इस्तीफा दे रहे हैं.

जेडीयू के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. नीतीश कुमार के लिए यह बड़ा झटका है. मोहम्मद अलीग ने पार्टी के प्राथमिक सदस्य एवं अन्य जिम्मेदारियों से इस्तीफा देते हुए सीएम नीतीश कुमार को त्यागपत्र लिखा है. उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा कि वक्फ संशोधन बिल के प्रति नीतीश पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया. इसकी प्रतिलिपि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी भेज दी गई है.

अफजल अब्बास ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा

जेडीयू नेता अफजल अब्बास का कहना है कि वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम आवाम काफी गुस्से में है. अब्बास बिहार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी है. उन्होने कहा है कि नीतीश कुमार से मुस्लिम समाज नाराज है. बता दें कि जेडीयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे इस बिल के खिलाफ है.

जेडीयू नेता कासिम अंसारी ने भी दिया इस्तीफा

बिल का विरोध करते हुए नवाज मलिक ने इसके समर्थन को गलत बताया है. इससे पहले जेडीयू के नेता कासिम अंसारी ने इस्तीफा दे दिया था. अब मोहम्मद तबरेज़ सिद्दीकी अलीग ने भी इस्तीफा नीतीश कुमार को अपना त्यागपत्र भेजा दिया है. इस प्रकार से वक्फ बिल का समर्थन करना सीएम नीतीश कुमार को भारी पड़ता नजर आ रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-