बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को नहर में मिले महिला के शव की पहचान होते ही एक दर्दनाक हादसे की तस्वीर सामने आई. यह महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ बाइक से घर लौट रही थी कि देवा क्षेत्र में उनकी बाइक नहर में जा गिरी. शुक्रवार को पुलिस को नहर में उनकी बाइक तो मिल गई लेकिन पति और दोनों बच्चे अब भी लापता हैं. प्रशासन ने एसडीआरएफ को बुलाकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी पवन कुमार (35) अपनी पत्नी उर्मिला (32), बेटी रागिनी (12) और बेटे अर्पित (8) के साथ 2 अप्रैल को लखनऊ के मटियारी में अपने फूफा के बेटे के तिलक समारोह में गए थे. वहां से देर रात परिवार बाइक से घर के लिए निकला, लेकिन वे कभी घर नहीं पहुंचे. सुबह तक कोई खबर न मिलने पर पवन के पिता रामनाथ और परिजनों ने तलाश शुरू की. मटियारी के रिश्तेदारों ने बताया कि परिवार रात में ही निकल गया था. घबराए परिजन चिनहट कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
सोशल मीडिया से खुला राज
गुरुवार को जैदपुर की नहर में एक महिला का शव मिला जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. शुक्रवार को जब परिजनों ने यह तस्वीर देखी तो उन्होंने शव की पहचान उर्मिला के रूप में की. इसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया.
नहर के खतरनाक मोड़ पर हादसे की आशंका
देवा कोतवाली क्षेत्र में मामपुर नहर पुलिया के पास एक खतरनाक एल-शेप मोड़ है. पुलिस का मानना है कि यदि कोई तेज रफ्तार में होगा और मोड़ नहीं ले पाया तो सीधा नहर में गिर सकता है. मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस को नहर से पवन की बाइक मिल गई जिससे इस आशंका को और बल मिला कि पूरा परिवार बाइक समेत नहर में समा गया.
एसडीआरएफ की टीम जुटी तलाश में
पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. देवा के कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नहर जैदपुर, सिद्धौर होते हुए हैदरगढ़ की ओर जाती है, इसलिए पूरे रास्ते में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नहर में कई जगह जाल भी डाले गए हैं ताकि लापता लोगों का पता चल सके.
गांव में मातम, प्रशासन सकते में
गंगौली गांव में कोहराम मचा हुआ है. पवन का छोटा भाई अरविंद, जो इटावा में काम करता है, जैसे ही खबर मिली, वह भागा-भागा घर पहुंचा. मां का पहले ही निधन हो चुका है और अब पूरे परिवार के लापता होने से गांव में मातम पसरा है. एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्च ऑपरेशन तेजी से चल रहा है और जल्द ही कोई सुराग मिलने की उम्मीद है. यह सिर्फ एक हादसा था या इसके पीछे कोई और वजह थी, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-