मुंबई. एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार का शनिवार (5 अप्रैल) को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई में जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर लाया गया था. यहां उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनको मुखाग्नि दी. मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में प्रेम चोपड़ा, सलीम खान, सुभाष घई, अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ शामिल हुए.
बता दें कि शुक्रवार को 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का निधन हो गया था. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. देशभक्ति की फिल्में बनाने के कारण उन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है. मनोज कुमार काफी समय से लीवर सिरोसिस से जूझ रहे थे. उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 21 फरवरी 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.