मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, इस खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी, आरसीबी की बढ़ेंगी मुश्किलें

मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, इस खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी, आरसीबी की बढ़ेंगी मुश्किलें

प्रेषित समय :12:53:37 PM / Sun, Apr 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम को जॉइन कर लिया है. बुमराह की वापसी से मुंबई का गेंदबाज़ी अटैक और भी खतरनाक हो गया है, जिससे विरोधी टीमों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

सात को मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भिडऩा है. हालांकि, बुमराह इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

पीठ की सर्जरी के बाद बुमराह ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब पूरा किया. कुछ समय पहले तक उनकी वापसी को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन अब उन्होंने मुंबई इंडियंस को जॉइन कर लिया है. सूत्रों की मानें, तो वे 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतर सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह साल 2013 से मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. अब तक उन्होंने टीम के लिए 133 मैचों में 165 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2023 में वे बैक इंजरी के चलते नहीं खेल सके थे. अब वापसी के साथ वे एक बार फिर टीम की जीत की उम्मीद बन चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-