इजरायल का गाजा में हमला, बमबारी में 32 लोगों की गई जान, हमास ने भी किया जवाबी हमला

इजरायल का गाजा में हमला, बमबारी में 32 लोगों की गई जान, हमास ने भी किया जवाबी हमला

प्रेषित समय :12:48:10 PM / Mon, Apr 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

येरूशलम. गाजा पट्टी एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गई है. इजरायल द्वारा किए गए ताजा हवाई और जमीनी हमलों में कम से कम 32 लोगों की जान चली गई है. मृतकों में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करने वाले हैं.

नेतन्याहू ने कहा है कि वह ट्रम्प के साथ इजरायल पर लगाए गए 17 प्रतिशत नए शुल्क और गाजा में जारी युद्ध को लेकर बातचीत करेंगे. इस बीच, इजरायली रक्षा मंत्री ने बयान दिया कि इजरायल अब गाजा के कुछ बड़े इलाकों पर कब्जा करके उन्हें सुरक्षा क्षेत्र में तब्दील करेगा. इजरायल ने हाल ही में हमास के साथ युद्धविराम तोड़ दिया था और गाजा में एक नए सुरक्षा गलियारे के तहत सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी थी. इसके जवाब में हमास ने भी इजरायल के दक्षिणी शहरों पर रॉकेट दागे. हालांकि, अधिकांश रॉकेट इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिए.

इजरायली टीवी चैनल 12 के अनुसार, अश्कलोन शहर में एक रॉकेट हमले के चलते कम से कम 12 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. हमास ने इन हमलों को गाजा में हो रहे इजरायली नरसंहारों के जवाब में अंजाम दिया बताया है. रविवार की रात हुए इजरायली हमलों में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में एक घर और एक तंबू को निशाना बनाया गया, जिसमें पांच पुरुष, पांच महिलाएं और पांच बच्चे मारे गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-