शनिदेव 1 अप्रैल से मीन राशि में पधार चुके है और उदय भी हो चुके है, ट्रंप के शपथ लेने के बाद संपूर्ण विश्व उनकी नई नीतियों और धमकियों से परेशान है,विश्व बाजार और समस्त उद्योग अपने व्यापार को लेकर परेशान है, आइए देखते है आने वाले ढाई वर्ष शनिदेव संपूर्ण विश्व को क्या परिणाम दे सकते है
*पूर्व और पश्चिम के व्यापार में तनातनी होगी, व्यापारिक संबंध नई आकर लेंगे.
*अमेरिका की आर्थिकता हालत बिगड़ेंगे.
*रूस नई आर्थिकता महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर होगा.
*पूर्वी देशों चीन,रूस, ईरान, भारत का विश्व मंच में दबदबा बढ़ेगा.
*बैंकिंग क्षेत्र में दिक्कतों का योग बनेगा.
*ऑटोमोबाइल, वाहन, कीमती वस्तुओं और आकाशीय क्षेत्र में पूर्वोत्तर देशों को दबदबा रहेगा.
*पश्चिमी देशों की वित्तीय स्थिति बिगड़ेगी.
*पूर्वात्तर देश समुद्रि मार्ग से अपना सुरक्षित व्यापार कर सकेंगे.
*रूस चीन और भारत के लिए शुभ समय.
*समुद्री व्यापार और संबंधों में नए अवसर और नए उद्योगों की वृद्धि होगी.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*
(9893280184)
मां कामाख्या साधक, जन्म कुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री