पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित घाट परासिया में दो कारों में आमने सामने से भिंड़त हो गई। भिडं़त में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार तीन लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए छिंदवाड़ा के शासकीय अस्पताल में भरती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी दिनेश उईके उम्र 38 वर्ष अपनी पत्नी कंचन 32 वर्ष, बेटे सागर 4 वर्ष, वेदांश 12 वर्ष, देवांश 5 वर्ष, वेदांत 11 वर्ष व देवांशी 9 वर्ष को बिठाकर कपुरदा माता मंदिर जाने के लिए निकले। जब वे घाट परासिया से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान नागपुर की ओर से आई कार से भिड़ंत हो गई। दोनों कारों में आमने सामने से हुई भिंड़त में दिनेश उईके व उनकी पत्नी कंचन व पांच बच्चों के शरीर पर गंभीर चोटें आई। वहीं दूसरी कार में सवार धीरज ढोके सहित तीन लोगों को चोटें आई। दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिनेश उईके के परिवार को कार काटकर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने दिनेश उइके, उनकी पत्नी कंचन व एक बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार बच्चों को भरती कर उपचार शुरु किया। जहां पर आज बेटे वेदांश व देवांश की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दिनेश के दो अन्य बच्चे देवांशी व वेदांत की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी कार में सवार धीरज व दो अन्य का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को पूछताछ में परिचित ने बताया कि दिनेश उईके कपुरदा माता मंदिर दर्शन के लिए परिवार के साथ जाने के लिए रात को ही पड़ोसी की कार ली थी, इसके बाद सुबह पूरा परिवार मंदिर जाने के लिए निकला। दिनेश परिवार के साथ बाहर से आकर छिंदवाड़ा के रोहना खेह गुरैया में रह रहा था। जो जायसवाल पोल्ट्री फॉर्म में काम करता था।