धन और ऋण जीवन के दो मुख्य पहलू है, समस्त जगत इन दो ध्रुवों के बीच ही चक्कर काटता है, जब तक आपका बैलेंस शून्य नहीं हो जाता तब तक दिक्कत ही है, पृथ्वी के समस्त जीव इन दो ध्रुवों के बीच ही चक्कर काटते है.
*जो व्यक्ति सकाम पुण्य परमार्थ करते है वो बदले में धन संपदा प्राप्त करते है वहीं निष्काम करने वाले को मुक्ति मिल जाती है वही दुसरे ओर आप पाप, चोरी, डकैती लूट कर रहे है तो इस ऋण का भुगतान आपको करना ही पड़ेगा, ये आपके ऋण के रूप में आपके साथ ही आता है और वो आपको चुकाना पड़ता है, इसकी निवृति के लिए उज्जैन में ऋण मुक्तेश्वर महादेव के मंदिर है यहां विधि विधान से संकल्प पूर्वक लगातार आप ऋण मुक्तेश्वर महादेव का पूजन करते है तो आप अपने पापों से ऋण मुक्त हो जाते है, यह कार्य आपको श्रद्धा विश्वास पूर्वक लगातार करना पड़ेगा.
*उज्जैन में ही अंगारेश्वर महादेव का मंदिर यहां मंगल ग्रह का जन्म हुआ था यह लिंग उज्जैन के 84 महादेव में 43 वा है, यहां मंगलवार को श्रद्धा पूर्वक कुल देवी देवता नवग्रह षोडश मातृका के पूजन के साथ अंगारेश्वर महादेव का भात पूजन किया जाता है इससे आपको अपने पैतृक ऋण से मुक्ति प्राप्त होती है , आर्थिक पारिवारिक उन्नति का योग बनता है.
जो व्यक्ति किसी भी प्रकार से आर्थिक रूप से दुखी है उसे यह पूजन अवश्य करवाना चाहिए.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक,जन्म कुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री