शेयर मार्केट: सेंसेक्स 380 अंक गिरा, निफ्टी भी 137 अंक लुढ़का, जापान के बाजार में 3.5% की गिरावट

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 380 अंक गिरा, निफ्टी भी 137 अंक लुढ़का

प्रेषित समय :16:06:13 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. भारतीय बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स आज 9 अप्रैल को 380 अंक गिरकर 73,847 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 137 अंक की गिरावट रही, ये 22,399 के स्तर पर बंद हुआ.

आईटी, मेटल, बैंकिंग और फार्मा शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं. एनएसई का निफ्टी पीएसयू यानी सरकारी बैंक 2.52 प्रतिशत नीचे हैं. वहीं निफ्टी आईटी 2.19 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 1.97 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 1.90 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 1.48 प्रतिशत गिरकर बंद हुए.

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 3.47 प्रतिशत, कोरिया का कोस्पी 1.20 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.55 प्रतिशत नीचे है. 8 अप्रैल को अमेरिका के डाउ जोन्स इंडेक्स में 0.84 प्रतिशत की गिरावट रही. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.57 प्रतिशत और नैस्डेक कंपोजिट 2.15 प्रतिशत गिरा.

कल सेंसेक्स 1135 अंक और निफ्टी 374 अंक चढ़ा था

8 अप्रैल को सेंसेक्स 1135 अंक या 1.55 प्रतिशत चढ़कर 74,273 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 374 अंक या 1.69 प्रतिशत की तेजी रही, ये 22,535 के स्तर पर बंद हुआ है. कल के कारोबार में मीडिया, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिखी. निफ्टी मीडिया इंडेक्स 4.72 प्रतिशत चढ़ा. वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स करीब 2.50 प्रतिशत चढ़े. एफएमसीजी, आईटी और ऑटो में करीब 2 प्रतिशत की तेजी रही.

बाजार में अस्थिरता की वजह

3 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दुनियाभर में जैसे को तैसा टैरिफ लगाया था. भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन पर 34 प्रतिशत, यूरोपीय यूनियन पर 20 प्रतिशत, साउथ कोरिया पर 25 प्रतिशत, जापान पर 24 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 प्रतिशत और ताइवान पर 32 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. इस कदम ने टैरिफ वॉर शुरू कर दिया है. अमेरिका के टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिका पर 34 प्रतिशत जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. नया टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा.
चीन के ऐलान के बाद ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि अगर चीन अमेरिका पर लगाया गया 34 प्रतिशत टैरिफ वापस नहीं लेता है तो उस पर बुधवार से 50 प्रतिशत एडिशनल टैरिफ लागू होगा. इस ऐलान के बाद व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया कि ये टैरिफ लागू हो गया है.

9 अप्रैल से लागू हुए रेसिप्रोकल टैरिफ

अमेरिका में आने वाले सभी सामानों पर 10 प्रतिशत बेसलाइन (न्यूनतम) टैरिफ लगाया गया है. बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल से लागू हो गया है. वहीं रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल को रात 12 बजे के बाद लागू हो गए हैं. बेसलाइन टैरिफ व्यापार के सामान्य नियमों के तहत आयात पर लगाया जाता है, जबकि रेसिप्रोकल टैरिफ किसी अन्य देश के टैरिफ के जवाब में लगाया जाता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-