पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में गर्मी का असर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. आज जबलपुर, गुना, रतलाम, नर्मदापुरम सहित अन्य जिलों में तापमान 42 डिग्री के करीब रहा. वहीं जबलपुर, ग्वालियर सहित 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा छिंदवाड़ा में मौसम का मिजाज कुछ और ही है,यहां पर दोपहर एक बजे के लगभग मौसम में बदलाव आया और तेज बारिश शुरु हो गई.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो जबलपुर, ग्वालियर श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन व आगर-मालवा में लू का यलो अलर्ट है. अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर व नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है. तेज गर्मी के चलते शिवपुरी व रतलाम में आज से स्कूलों का समय बदल गया है.
शिवपुरी के सभी सरकारी व निजी स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक लगेंगे. वहीं रतलाम में सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है.
वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस व साइक्लोनिक सकुर्लेशन का भी असर है. जिसके चलते तेज गर्मी का असर है, लेकिन 11 व 12 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में मौसम बदल जाएगा. कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. जिन जिलों में मौसम बदलेगा उनमें इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित 30 जिले शामिल हैं.
मौसम में बढ़ते तापमान का असर इन शहरों में देखने को मिल रहा है. जबलपुर में पारा 41.4 डिग्री, गुना में 43.4 डिग्री, रतलाम-नर्मदापुरम में पारा 43.2 डिग्री दर्ज किया गया. धार में 42.9 डिग्री, सागर में 42.5 डिग्री, शाजापुर, खजुराहो-नौगांव में 42.4 डिग्री रहा. बड़े शहरों की बात की जाए तो भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 41.1 डिग्री, ग्वालियर में 41.9 डिग्री, उज्जैन में 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा.