ग्रहण योग के कारण अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप बदनाम होकर सत्ता से बेदखल होंगे!

ग्रहण योग के कारण अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप बदनाम होकर सत्ता से बेदखल होंगे!

प्रेषित समय :18:41:37 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

 ट्रंप के लिए की गई भविष्यवाणी पढ़िए

डोनाल्ड ट्रम्प के आने के बाद अमेरिका मॆ हालात दहशत युक्त हो गये है. वहां रह रहे आप्रवासियों के लिये अनिश्चितता पूर्ण वातावरण हो गया है. भारत में रहने वाले उनके परिजन परेशान व चिंतित है.क्या अमेरिका वहा रहने वाले आप्रवासियों के लिये सुरक्षित नही रह गया इसके लिये हमे डॉनल्ड ट्रम्प की पत्रिका देखनी पड़ेगी.
क्रूर डॉनल्ड ट्रम्प
ये हम नही कह रहे उनकी पत्रिका कह रही है. पत्रिका मॆ नीच राशि का चंद्र मॆ उच्च के केतु के साथ ग्रहण योग बना रहा है जिसे मंगल दशम भाव में बैठकर मजबूती दें रहा है. सप्तम भाव में सूर्य राहु का ग्रहण योग है. इन योगों के कारण ये निर्दयी तथा बदनाम शासक के रूप में जाने जायेंगे.इस व्यक्ति से आप किसी भी प्रकार के लचीलेपन की उम्मीद नहीं कर सकते.क्रूर और कठोर निर्णय लेने में इन्हे मजा आता है.
आगे क्या होगा
इनकी पत्रिका में बना ग्रहण योग आने वाले समय में इन्हे बदनाम होकर सत्ता से बेदखल करवायेगा.ये अमेरिका के सबसे बदनाम राष्ट्रपति होंगे.इनके कार्यकाल में नफरत नई ऊंचाई को पार करेगि. जुलाई माह से गुरु तुला राशि मॆ जायेगा. इस समय से अमेरिका मॆ स्तिथि मॆ सुधार होगा. जुलाई मॆ देश के अंदर ही भारी विरोध के कारण ट्रम्प कॊ अपनी योजनाओं मॆ परिवर्तन करना पड़ेगा. इनको महाभीयोग का सामना करना पड़ेगा.
अमेरिकन भारतीय क्या करें
इन सबको भगवान कालभैरव की स्तुति करनी चाहिये. दिन मे एकबार काल भैरव अष्टक का पाठ करना चाहिये. कुंडली में शनि, राहु, मंगल की अकारक दशा चल रही हो तो महामृत्युंजय का पाठ करना चाहिये. काल भैरव का नित्य स्मरण आपको किसी भी भय से छुटकारा दिलायेगा.

पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु
9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-