अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 12 अप्रैल, 2025 तक का साप्ताहिक भविष्य

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 12 अप्रैल, 2025 तक का साप्ताहिक भविष्य

प्रेषित समय :00:36:10 AM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है. मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है. आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है. मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा. 
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है. इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं.

मूलांक 1
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा. ऐसे में यह सप्ताह सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा. भावनात्मक संबंधों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा साबित हो सकता है. फिर भी प्रेम संबंध आदि के मामले में मर्यादित आचरण जरूरी रहेगा. 
कला और साहित्य से जुड़े हुए लोगों को भी इस सप्ताह में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. दूध और पानी का व्यापार करने वाले लोग भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 
यदि आप किसी भी तरह के क्रिएटिव काम से जुड़े हुए हैं तो इस सप्ताह काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. 
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में सोमवार या शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाना शुभ रहेगा. 
मूलांक 2 
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा. ऐसे में यह सप्ताह सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा. यदि आप किसी भी तरह से किसी सामाजिक कार्य से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो यह सप्ताह आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है. व्यवस्थापन या बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों को भी अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं. 
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में अपने शिक्षक या गुरु जी से मिलकर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा.
मूलांक 3
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा. ऐसे में यह सप्ताह सामान्य तौर पर आपको मिले जुले या औसत लेबल के परिणाम दे सकता है. इस सप्ताह विचारों में कुछ उलझाव रह सकता है. कामों में भी कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं. ऐसे में जरूरी कामों के लिए कुछ एस्ट्रा टाइम लेकर चलना समझदारी का काम होगा. हो सकता है कि इस सप्ताह आपको कुछ ऐसे भी सलाहकार लोग भी मिले जो किसी मामले में अनुभव न रखते हो लेकिन आपको नए रास्ते पर जाने का सुझाव दे सकते हैं. बेहतर होगा अपने विवेक से निर्णय ले या फिर उस लाइन से जुड़े हुए अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन लें. 

मूलांक 4 
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 14, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा. ऐसे में यह सप्ताह आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है. यदि आप धैर्य के साथ काम करेंगे तो ज्यादातर कामों में कोई कमी नहीं रहेगी और आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे. इस सप्ताह में आपके निर्णय का विरोध करने वाले लोग भी बहुत कम होंगे या फिर नहीं होंगे. यही कारण है की सूझबूझ के साथ आगे बढ़ने के कारण और बाधा रहित रास्ते मिलने के कारण आप बिना किसी बड़ी परेशानी के अपने हर तरह के कामों को कंप्लीट कर सकेंगे. यदि आप वर्तमान में कोई काम कर रहे हैं और उस काम को और बड़ा बनाने की सोच रहे हैं तो यह सप्ताह आपको और विस्तार देने का काम कर सकता है. 

मूलांक 5 
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा. ऐसे में यह सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है. यह सप्ताह पारिवारिक संबंधों के लिए समर्पित रह सकता है. यदि आप विवाहित हैं तो आप जीवन संगिनी यह जीवन साथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे. प्रेम संबंधों के लिए भी या सप्ताह सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है. विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए भी सप्ताह अनुकूल रहेगा. इस सप्ताह में क्रोध और विवाद से बचना समझदारी का काम होगा. विशेषकर किसी महिला से विवाद न होने पाए इस बात का ख्याल गंभीरता पूर्वक रखना जरूरी रहेगा. 
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी सौभाग्यवती स्त्री को सौभाग्य सामग्री भेंट कर उसका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा.
मूलांक 6 
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 होगा. ऐसे में यह सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. इस हफ्ते आपको कुछ खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं. हालांकि इस तरह के मिले-जुले हुए घटनाक्रम आपको बहुत कुछ सिखाने का काम भी कर सकते हैं. ऐसे में आपको इस बात का अनुभव हो सकेगा कि कौन सा व्यक्ति आपके लिए हितकर है और कौन आपका नुकसान चाहता है. 
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में भगवान गणेश को पीले पुष्प अर्पित करना शुभ रहेगा.
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मूलांक 7
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा. ऐसे में यह सप्ताह सामान्य तौर पर आपके लिए अनुकूल परिणाम देना चाहेगा. सिर्फ क्रोध की अधिकता के चलते कभी-कभी कोई काम खराब भी हो सकता है. ऐसे में यदि आप क्रोधी स्वभाव के व्यक्ति हैं तो इस सप्ताह बहुत ही संयम के साथ काम करने की जरूरत रहेगी.
बाकी अन्य मामलों में सामान्य तौर पर आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. विशेषकर आर्थिक मामलों में धैर्य पूर्वक काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं. 
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी जरूरतमंद को भोजन करवाना शुभ रहेगा.
मूलांक 8
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा. वैसे तो यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन लापरवाही की स्थिति में परिणाम औसत से कमजोर भी रह सकते हैं. वैसे तो यह सप्ताह अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करवाने में मददगार बन सकता है लेकिन किसी कारण से आप ऐसा करने में पीछे भी रह सकते हैं. जरूरी होगा उस कारण को तलाशना, उस कमी को दूर करना; इसके बाद पेंडिंग पड़े हुए कामों को कंप्लीट करना. 
अर्थात भूमि भवन से जुड़े हुए मामलों में आत्मनिर्भर रहते हुए पुराने अनुभव के सहारे काम करना ही उचित होगा यदि वाहन इत्यादि स्वयं चलते हैं तो वाहन की गति पर संयम जरूरी रहेगा. साथ ही साथ दुर्घटना संभावित क्षेत्रों से नहीं गुजरेंगे तो और भी अच्छा रहेगा. और भी बेहतर होगा कि व्यर्थ की यात्राओं से ही बचा जाए. 
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में हनुमान जी के मंदिर में लाल फल चढ़ाना शुभ रहेगा.
मूलांक 9
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा. वैसे तो सामान्य तौर पर यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन अनुकूलता का लेवल एवरेज से कुछ हद तक बेहतर भी रह सकता है. जरूरी रहेगा तो क्रोध और अहंकार से बचना. दूसरों का सम्मान करना. इसके बाद सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम की प्राप्ति की प्रतीक्षा करना. यह सप्ताह कुछ नए कामों की शुरुआत करने में भी मददगार बन सकता है. किसी नए काम की नींव रखने की बात हो या फिर नई दिशा की खोज करनी हो सभी मामलों में यह सप्ताह आपके लिए मददगार बन सकता है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी मिलने की भी अच्छी संभावनाएं बन रही है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं विद्यार्थी या लोगों को सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं. 
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में मंदिर में साबुत गेहूं दान करना शुभ रहेगा.

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष
Astrology By Bhoj Sharma
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-