छत्तीसगढ़: ACB-EOW ने 6 जगह दी दबिश, पूर्व MLA मनीष कुंजाम के रिश्तेदार के घर छापा मारा, 5 तेंदूपत्ता प्रबंधको के घर भी पहुंचे

छत्तीसगढ़: ACB-EOW ने 6 जगह दी दबिश

प्रेषित समय :18:38:08 PM / Thu, Apr 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सुकमा/जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा ACB व EOW की टीम ने 6 जगह छापा मारा है. आज पूर्व MLA व CPI नेता मनीष कुंजाम के रिश्तेदार व अन्य 5 तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर तड़के टीम पहुंची है. सुकमा व कोंटा में 2 जगहों पर कार्रवाई चल रही है.

खबर है कि ACB व EOW के अधिकारियों ने छापे की कार्यवाही तेंदूपत्ता बोनस फर्जीवाड़े से जुड़ी है. इसी मामले में DFO अशोक पटेल निलंबित किए गए थे. अधिकारियों ने कुछ दिनों पहले ही रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा सहित 14 ठिकानों पर कार्रवाई की थी. सुकमा में निलंबित DFO अशोक पटेल सहित छिंदगढ़ व कोंटा के 2 शिक्षकों के घर जांच की गई.

बीजापुर के सहायक आयुक्त के जगदलपुर स्थित मकान में भी दबिश दी थी. रायपुर से पहुंची ACB व EOW की 13 अफसरों की टीम ने जांच की थी. कुछ दिनों पहले ही ACB व EOW ने रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा सहित 14 ठिकानों पर छापा मारा था. सुकमा में निलंबित डीएफओ अशोक पटेल सहित छिंदगढ़ व कोंटा के 2 शिक्षकों के घर जांच की गई थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-