138 दिन मीन राशि में वक्री रहेंगे शनिदेव

138 दिन मीन राशि में वक्री रहेंगे शनिदेव

प्रेषित समय :19:41:28 PM / Thu, Apr 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पुरुष के दंडाधिकारी शनिदेव  मीन राशि में आ चुके है, शनि के बदलने से विश्व व्यवस्था में काफी बदलाव आयेगा साथ ही सभी  राशियों और विश्व में इसका प्रभाव अवश्य पड़े
*13 जुलाई से शनिदेव वक्री होंगे  और 138 दिन तक यानी 28 नवंबर तक वक्री रहेंगे , शनिदेव का वक्री होना विश्व के कार्यों में बदलाव कर संकेत दिया है, शनि के वक्री होने से आपके चलते कार्यों में रुकावटें आती है, इसलिए महत्वपूर्ण कार्यों को शनि ग्रह  के वक्री होने से पहले ही पूर्ण कर लेना चाहिए.

*138 दिन शनि का वक्री भ्रमण सभी राशियों को ऐसा फल देगा.
*मेष राशि वालो को लाभ मिलेगा आर्थिक उन्नति का योग.
*वृषभ राशि वालो के कार्यों में रुकावट आएगी.
*मिथुन राशि वालो को भाग्य से अच्छी सफलता प्राप्त होगी.
*कर्क राशि वालो को आर्थिक कार्यों में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है.
*सिंह राशि वालो को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा, कार्यों में आने वाली रुकावट दूर होगी.
*कन्या राशि वालो को कोर्ट कचहरी और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या से सामना होगा.
*तुला राशी वालो को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.
*वृश्चिक राशि वालो को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.*धनु राशि वालो के लिए शुभ समय रहेगा, हिम्मत और बल बढ़ेगा.
*मकर राशि वालो को धन वृद्धि का योग , प्रॉपर्टी से लाभ.
*कुंभ राशि वालो को आर्थिक कार्यों में रुकावट का योग.
*मीन राशि वालो को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक, जन्मकुंडली विशेषज्ञ, वास्तु शास्त्री

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-